23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर को स्वस्थ व मन को शांत और केंद्रित बनाता है खेल : एडीएम

जिला मुख्यालय के समीप दामोदरपुर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया.

दामोदरपुर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में हुआ वार्षिक खेल उत्सव, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लखीसराय. जिला मुख्यालय के समीप दामोदरपुर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों के खेल में प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिला. उत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देना था. जिसमें सभी कक्षा के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. खेल उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर एवं सदर प्रखंड की बीडीओ डॉक्टर ममता प्रिया ने कराया. उनके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और अन्य अतिथि उपस्थित थे. मौके पर एडीएम शेखर ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह हमारे मन को शांत और केंद्रित बनाता है. यह छात्रों को जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाता है. कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई, जिसमें विद्यालय के चारों हाउस ने अनुशासित और जोशीले अंदाज में भाग लिया. खेल उत्सव में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले दौड़, कुर्सी दौड़, मेंढक कूद ,गुब्बारा फोड़ना, चम्मच और संगमरमर दौड़, गेंद संतुलन, पेंसिल को मुंह से बोतल में डालना, केले की दौड़, बिस्किट रेस, पहेली दौड़, कबड्डी आदि शामिल थे. छोटे बच्चों के लिए विशेष गतिविधियां जैसे मार्बल-चम्मच दौड़, बोरा दौड़ और बैलेंसिंग एक्ट का आयोजन किया गया. वहीं टीम आधारित खेल कबड्डी ने खेल उत्सव को और भी रोचक बना दिया. छात्रों ने अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करते हुए अद्भुत खेल कौशल और रणनीतिक सोच का प्रदर्शन किया. खेल उत्सव के दौरान अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर और गुब्बारा फोड़ना, पैर टाई, सुई-धागा का भी आयोजन किया गया. खेल उत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि, विद्यालय के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, सेक्रेटरी और प्रधानाचार्य ने विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हाउस को ‘चैंपियन ट्रॉफी’ प्रदान की गयी.

विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने अपने समापन भाषण में कहा कि खेल न केवल एक प्रतिस्पर्धा है, बल्कि यह हमें एक बेहतर इंसान बनने की शिक्षा देता है. उन्होंने विद्यालय के सभी सफल छात्रों को बधाई दी. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार डे ने सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और आयोजन समिति का धन्यवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें