23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खो-खो में बालक वर्ग में ग्रीन तो बालिका में येलो हाउस विजेता

नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव गैलेंट गालाके तीसरे दिन भी मनोरंजक खेलों से खेल परिसर गुलजार रहा.

स्काई विजन पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव का आज होगा समापन

लखीसराय. नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव गैलेंट गालाके तीसरे दिन भी मनोरंजक खेलों से खेल परिसर गुलजार रहा. सभी बच्चे अपने साथी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने में लगे थे. वार्षिक खेल महोत्सव का समापन समारोह सोमवार को होगा, जिसके मुख्य अतिथि एसपी अभियान मोतीलाल होंगे. रविवार के प्रमुख खेलों में वॉली बॉल, फ्रॉग रेस, जंप एंड कैच, टग ऑफ वॉर, खो-खो, कबड्डी आदि का आयोजन किया गया. ग्रुप बी के लड़कों के फ्रॉग रेस में पीयूष कुमार प्रथम, पृथ्वी सिंह द्वितीय तथा ऋषभ राज तृतीय स्थान पर रहा. वहीं लड़कियों के फ्रॉग रेस में प्रियल भारती प्रथम, अर्पणा कुमारी द्वितीय तथा सोफिया परवीन तृतीय स्थान पर रही. इसी ग्रुप के लड़कियों के जिग जैग दौड़ में अनुष्का कुमारी प्रथम पीयूषी राज द्वितीय तथा विद्या राज तृतीय स्थान पर रही. इसी ग्रुप के लड़कों के जंप एंड कैच में प्रभव पटेल प्रथम, ऋषिकांत सेन द्वितीय तथा आस्तिक कुमार तृतीय स्थान पर रहा. वहीं लड़कियों के ग्रुप में अनुकृति भारती प्रथम, अनुष्का कुमारी द्वितीय तथा अंशिका प्रिया तृतीय स्थान पर रही. ग्रुप सी के लड़कों के खो-खो खेल में ग्रीन हाउस विजेता तथा ब्लू हाउस उपविजेता कप पर कब्जा किया. वहीं लड़कियों के खो-खो में येलो हाउस विजेता तथा ग्रीन हाउस उपविजेता कप पर अपना कब्जा जमाया. ग्रुप ई के लड़कों के बैडमिंटन प्रतियोगिता में सोनू कुमार प्रथम, युवराज कुमार द्वितीय तथा हर्ष राज तृतीय स्थान पर रहा. वहीं ग्रुप एफ के लड़कों के बैडमिंटन में कृष्ण कुमार प्रथम, निखिल राज द्वितीय तथा नमन कुमार तृतीय स्थान पर रहा. वहीं ग्रुप एफ के लड़कों के शतरंज प्रतियोगिता में श्याम कुमार सत्यम प्रथम, दिव्यांशु गुप्ता द्वितीय तथा अमन कुमार तृतीय स्थान पर रहा. वहीं ग्रुप एफ के टग ऑफ वॉर गेम में येलो हाउस विजेता तथा ग्रीन हाउस उपविजेता कप पर अपना कब्जा जमाया. वहीं एफ ग्रुप के लड़कों में भी येलो हाउस विजेता तथा ब्लू हाउस उपविजेता के पद पर अपना कब्जा किया. इस क्रीड़ा महोत्सव का समापन समारोह सोमवार को मनाया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षकों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें