23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशनरी ऑफ चैरिटी में रह रहीं महिलाओं के बीच राशन का किया वितरण

मिशनरी ऑफ चैरिटी में रह रहीं महिलाओं के बीच राशन का किया वितरण

कटिहार. लायंस क्लब कटिहार की ओर से रविवार को ललियाही स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी में रह रहे महिलाओं के बीच राशन वितरित किया गया. ठंड से राहत के लिए एक वाटर गीज़र लगाया. क्लब के पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने दी. क्लब के अध्यक्ष लायन आलोक सिंहा ने कहा कि वैसी महिला जो अपना जीवन यापन ठीक से नहीं कर उनकी तथा जो लावारिस है. उनकी देखभाल इस चैरिटी के द्वारा की जाती है. उनकी सेवा सबसे बडी सेवा है. उन्होंने कहा कि परिवार द्वारा अपने माता पिता या किसी भी सदस्य का परित्याग करना समाज के लिए एक विडंबना है. देखभाल करना वास्तव में अनुकरणीय है. पूर्व अध्यक्ष लायन कृष्णा प्रसाद गुप्ता, पंकज पूर्वे, अवंतिका परमार, सुनील पोद्दार ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष सह पीआरओ लायन संतोष गुप्ता एवं लायन प्रिया गुप्ता के सौजन्य से उनके पिताजी स्व नवल किशोर प्रसाद की स्मृति में यह वितरण किया गया है. संतोष गुप्ता ने कहा कि मानव जीवन ईश्वरीय वरदान है. हर मानव पर इसी समाज इस मिट्टी का कर्ज है. जिसे उतारने का प्रयास हर इंसान को ऐसे सेवा कार्य के माध्यम से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके पिताजी भी लायंस क्लब के सदस्य थे और समाजसेवा की प्रेरणा उन्हीं से मिली. प्रिया गुप्ता ने कहा कि आगे भी कोशिश रहेगी कि यहां ऐसी सेवा दी जा सके. मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष लायन काजल महासेठ, उपाध्यक्ष लीन पुरुषोत्तम मोदी, सदस्यों में लायन लीला पोद्दार, अपर्णा जायसवाल, विनय परमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें