23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 में सीमांचल के छात्रों को मिल सकती है लॉ की पढ़ाई की सौगात

2025 में सीमांचल के छात्रों को मिल सकती है लॉ की पढ़ाई की सौगात

– एसडी लॉ कॉलेज को मिल सकती है मान्यता, 10 जनवरी को उच्च न्यायालय पटना में होगी सुनवाई – बार काउंसिल की ओर से पूर्व में की गयी है जांच, विवि पीयू से मिल चुका है हरी झंडी – दो सत्र से विधि की पढ़ाई पर लगी है रोक कटिहार दो दिन बाद नये वर्ष 2025 का आगमन होने जा रहा है. वर्ष 2024 शिक्षा के क्षेत्र में कई खट्टी मिट्ठी यादें को संजोय जा रहा है. जिले में विधि की पढाई ठप हो जाने के कारण लोग निराश है. वर्ष 2025 में संभवत: नामांकन पर लगी रोक हट जाने को पूरी तरह से आशान्वित हैं. 2025 सीमांचल के छात्रों को विधि की पढाई के रूप में एक सौगात लेकर आयेगा. ऐसा इसलिए कि लालकोठी स्थित एकमात्र सूर्यदेव लॉ कॉलेज को विधि की पढाई को लेकर मान्यता मिल सकती है. दस जनवरी 2025 को उच्च न्यायालय पटना में मान्यता को लेकर सुनवाई की तिथि मुकर्रर है. इससे पूर्व हाईकाेर्ट पटना के आदेश पर दस नवंबर को ही सूर्यदेव लॉ कॉलेज का विधिवत जांच करा लिया गया है. इतना ही नहीं पीयू द्वारा भी मान्यता को लेकर पूर्व में हरी झंडी दे दी गयी है. एसडी लॉ कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह एवं शासी निकाय के सचिव डॉ बिनोद कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से बताया कि 2020 से एसडी लॉ कॉलेज में विधि की पढाई पर बीसीआई के जांच पर रोक दिया गया था. जिस वजह से सीमांचल के छात्रों को विधि पढाई के लिए एसडी लॉ कॉलेज में नामांकन हो पा रहा है. लंबे संघर्ष व तैयारी के बाद मान्यता को लेकर आस जगी है. उनलोगों की माने तो पिछले दस नवंबर को सूर्यदेव विधि महाविद्यालय कटिहार में पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय के अंजना मिश्रा, डॉ अमित वेद बीसीआई सदस्य, डॉ ज्याेति प्रसाद बोरा गुवाहाटी विवि विधि विशेषज्ञ, प्रेमनाथ ओझा, राजीव शरण पटना बीसीआई सदस्य द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है. दस जनवरी को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होना शेष है. विशेष तैयारी को लेकर टीम द्वारा सराहा गया था. तैयारी का टीम ने की थी बारीकी से जांच एसडी लॉ कॉलेज शासी निकाय के सचिव डॉ बिनोद कुमार ओझा की माने तो की गयी तैयारी का टीम द्वारा गहनता से जांच की गयी थी. निरीक्षण के दौरान भूमि विवरण की जानकारी और दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी थी. लीगल ऐड क्लिनिक, लाइब्रेरी, मूट कोर्ट की पूरी तरह से फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया था. कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी की ही नहीं बल्कि पूरे सीमांचल की उम्मीद दस जनवरी को पटना हाई कोर्ट में होनेवाली सुनवाई पर टीकी है. 2025 विधि की पढाई को लेकर बेहतर कल लेकर आयेगा ऐसी सभी लोगों की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें