11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Look Back 2024: 5 बिग बजट फिल्में, जो बड़े सितारों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पिटीं

Look Back 2024: साल 2024 में बड़े सितारों और बिग बजट वाली कई फिल्में दर्शकों को थिएटर तक लाने में नाकाम रही हैं.

Look Back 2024: साल 2024 में बहुत सी छोटी और बड़ी बजट वाली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. लेकिन बिग बजट और बड़े सितारों वाली कुछ फिल्में ऐसी थीं जो कि बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई। पानी की तरह पैसा लगाने के बाद मेकर्स अपना बजट तक नहीं निकाल पाए थे. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस बुरी तरह से पिट गई. ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी फिल्मों के बारे जिसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार थे, फिर भी वह फिल्म थिएटर तक दर्शकों तक नहीं ला पाई.

बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म का बजट कुल 350 करोड़ रुपए था. लेकिन यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 111.49 करोड़ रुपए के साथ दम तोड़ दी.

कंगुवा (Kanguva)

साउथ सुपरस्टार सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म कंगुवा को दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन और दिशा पाटनी लीड किरदार में थी. कंगुवा को बनाने में कुल 350 करोड़ रुपए का बजट लगा था. लेकिन यह फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस में नाकाम रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 106.25 करोड़ रुपए की कमाई की.

यह भी पढ़ें- Mufasa Box Office Collection: 100 करोड़ के करीब पहुंची मुफासा की कमाई, शाहरुख खान से है खास कनेक्शन

इंडियन 2 (Indian 2)

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. साल 1996 में आई इंडियन की यह सीक्वल थी. इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए था, बावजूद इसके यह फिल्म अपना बजट भी निकालने में नाकाम रही. इस फिल्म ने कुल कमाई 148.33 करोड़ रुपए की.

मैदान (Maidaan)

भारतीय फुटबॉल टीम के निर्माण में मदद करने वाले कोच सैयद अब्दुल रहीम की कहानी पर आधारित फिल्म मैदान भी सिनेमा घरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म में सैयद अब्दुल का किरदार अजय देवगन ने निभाया था. इस फिल्म को बनाने में 250 करोड़ रुपए लगे थे. लेकिन फिल्म 71 करोड़ रुपए पर ही सिमट कर रह गई.

थंगालान (Thangalaan)

चियान विक्रम की लीड रोल में बनी फिल्म थंगालन भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। यह फिल्म ऐतिहासिक अशुद्धियों की आलोचना के कारण बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. 100-150 करोड़ रुपए की बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 68 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें