23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधिप्राप्ति को लेकर जिले के पैक्स अध्यक्षों को मिला लक्ष्य

पिछले साल के मुकाबले इस बार धान की अधिप्राप्ति का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है. इस बार पिछले साल के मुकाबले धान का पैदावार भी बढ़ा है.

57 हजार 212 एमटी धान की होगी अधिप्राप्ति, किसानों से 2300 रुपये प्रति क्विंटल लिया जायेगा धान

लखीसराय. पिछले साल के मुकाबले इस बार धान की अधिप्राप्ति का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है. इस बार पिछले साल के मुकाबले धान का पैदावार भी बढ़ा है. धान की अधिप्राप्ति का लक्ष्य नवंबर माह में ही आ चुका था, लेकिन शुरुआत में किसानों को प्रखंड में धान का उत्पादन के 15 प्रतिशत खरीदारी का पैक्स अध्यक्षों को दिया गया था. जिले में कुल 57 हजार 212 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. टास्क फोर्स की बैठक में सभी प्रखंड के पंचायत के पैक्स अध्यक्षों को धान खरीदने का लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है. पिछले साल 2160 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की गयी थी, इस साल 140 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति क्विंटल किसानों से धान की अधिप्राप्ति किया जाना है. रविवार तक पैक्स अध्यक्षों के द्वारा नौ हजार 407 एमटी धान की खरीदारी की जा चुकी है. जिला सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनसार किसानों से आगामी 15 फरवरी तक धान की खरीदारी का लक्ष्य पूरा किया जायेगा. बताया गया कि सभी पैक्स अध्यक्षों को उनके लक्ष्य के अनुसार धान खरीदने के लिए राशि भी आवंटित हो चुकी है. धान की खरीदारी ससमय कर ली जायेगी.

एसएफसी गोदाम में चावल आपूर्ति शुरू

लखीसराय. जिला मुख्यालय बाजार समिति परिसर के निकट स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में चावल आपूर्ति कार्य का शुभारंभ जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन, एसएफसी प्रबंधक संजय कुमार एवं को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक आलोक कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. इस तरह लखीसराय जिले में पैक्स और मिलर के द्वारा राज्य खाद्य निगम को चावल देना प्रारंभ कर दिया गया है. सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के घोसैठ एवं सदर प्रखंड क्षेत्र के साबिकपुर पैक्स द्वारा की गयी धान अधिप्राप्ति का एक-एक लॉट फोर्टीफाइड चावल कुल 580 क्विंटल गोदाम में गिराया गया है. जिसकी आपूर्ति हलसी प्रखंड के बैजनाथ राइस मिल द्वारा की गयी है. प्रबंधक के अनुसार सीएमआर का रिसीविंग कार्ड शुरू हुआ है. जल्द ही इस कार्य में गति आयेगी, इसके लिए मिलरों द्वारा स्वीकृति आदेश लिया जा रहा है. डीसीओ कुमारी सुमन के अनुसार लखीसराय जिले के 64 समिति द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू है. मौके पर राइस मिल के प्रोपराइटर अनिकेश सिंह आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें