23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉर्थ जोन ने साउथ जोन को 17 रनों से किया पराजित

पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया.

सूर्यगढ़ा. शहर के नेशनल सर्विंग सोसाइटी ऑफ एजुकेशन स्कूल, प्रेम ऋषि आश्रम, कटेहर के प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया. जिसमें नॉर्थ जोन की टीम ने साउथ जोन की टीम को 17 रनों से पराजित किया. चार ओवर के इस मुकाबला में नॉर्थ जोन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाया. साउथ जोन की टीम निर्धारित चार ओवर में मात्र 10 रन ही बना सकी. नॉर्थ जोन के प्रियांशु ने मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 21 रन बनाया. इस लीग मैच में तीसरे स्थान पर ईस्ट जोन की टीम रही. विद्यालय के निदेशक संजीत अम्बष्ठा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता शिक्षक आलोक आनंद और कन्हैया कुमार के मार्गदर्शन में लगातार बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है. अब तक 35 अलग-अलग तरह के गेम और स्पोर्ट्स संपन्न हो चुके हैं. खेल अड्डा में अब तक साउथ जोन की टीम 11 गोल्ड मेडल सहित कुल 24 मेडल, नॉर्थ जोन 9 गोल्ड सहित कुल 28 मेडल के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर तथा ईस्ट जोन 9 गोल्ड सहित कुल 26 मेडल के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. वेस्ट जोन की टीम 6 गोल्ड मेडल सहित 25 मेडल प्राप्त कर अंक तालिका में चौथे और अंतिम स्थान पर है. निदेशक श्री अंबष्ट ने खेल संचालक आलोक कुमार और कन्हैया कुमार, मेंटर्स और खिलाड़ियों की क्षमता की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि खेल अड्डा की अंतिम प्रतियोगिता सोमवार को बाल मेला के रूप में आयोजित की जायेगी. जिसमें बच्चों का हैंडीक्राफ्ट स्टॉल लगाये जायेंगे तथा बच्चों के द्वारा सुस्वादु व्यंजनों का भी स्टॉल लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें