20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: गया-किऊल रेलखंड के यात्रियों को न्यू ईयर पर मिलेगा एक खास गिफ्ट, पढ़िए रेल का सफर होगा आसान

Train News गया-किऊल रेलखंड के रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य 2016 में शुरू किया गया था. रेल ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनें भी दौड़ने लगेंगी.

Train News नये साल में गया-किऊल रेलखंड की दोनों लाइन अप और डाउन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इससे रेलयात्रियों को रेल सफर करने में काफी सुविधा मिलेगी. रेलवे रिपोर्ट के अनुसार, किऊल से गया तक करीब 130 किलोमीटर की दूरी तक रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. पहले चरण में मानपुर से वजीरगंज तक करीब 36 किमी दोहरीकरण का काम 2019 में ही पूरा हो गया था. दूसरे चरण में वजीरगंज से तिलैया तक 18 किलोमीटर का कार्य भी पूरा हो चुका है.

तीसरे चरण में शेखपुरा से लखीसराय तक करीब 26 किलोमीटर व चौथे चरण में शेखपुरा से लेकर काशीचक स्टेशन के बीच करीब 16 किलोमीटर का दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है. काशीचक स्टेशन से वारिसलीगंज के बीच करीब 11 किलोमीटर दोहरीकरण लाइन बन रही है. तिलैया (हिसुआ) स्टेशन से नवादा स्टेशन के बीच करीब 15 किलोमीटर तक दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है.

कुछ दिन पहले ही दोहरीकरण रेल ट्रैक का स्पीड ट्रायल किया गया था. रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद इस रूट पर लंबी दूरी की ट्रेनें भी दौड़ने लगेंगी. बताया जाता है कि गया-किऊल रेलखंड के रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य 2016 में शुरू किया गया था. वित्तीय वर्ष-2020-21 के बजट में 280 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना को पूरा किया जा रहा है.

गया की ताजा और अपडेट खबरें

 गया-किऊल रेलखंड पर यात्रियों को मिलेगा फायदा

सीधी रेल सेवा

गया और किऊल के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो जायेगी. इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी.

समय की बचत

सीधी रेल सेवा के कारण यात्रियों का समय बचेगा, ताकि वे अपने अन्य कार्यों पर ध्यान दे पायेंगे.

सुविधाजनक यात्रा

गया-किऊल रेलखंड के शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा. वे अपनी यात्रा के दौरान आराम महसूस करेंगे.

आर्थिक विकास

गया-किऊल रेलखंड के शुरू होने के बाद क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

पर्यटन को बढ़ावा

गया-किऊल रेलखंड के शुरू होने के बाद क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ होगा. 

बेहतर यात्री सुविधाएं

दोहरीकरण के बाद गया-किऊल रेलखंड पर यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी. स्वच्छ और सुरक्षित प्लेटफाॅर्म, आधुनिक टिकट वेंडिंग मशीन और यात्री आश्रय समेत अन्य सुविधाएं होंगी.

तेजी से यात्रा

दोहरीकरण के बाद गया-किऊल रेलखंड पर रेलगाड़ियों की गति बढ़ जायेगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा.

बढ़ेगी सुरक्षा

दोहरीकरण के बाद गया-किऊल रेलखंड पर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. 

बेहतर संचार व्यवस्था

दोहरीकरण के बाद गया-किऊल रेलखंड पर संचार व्यवस्था भी बेहतर होगी. इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. 

विद्युतीकरण

दोहरीकरण के बाद गया-किऊल रेलखंड पर विद्युतीकरण हो जायेगा. इससे रेलगाड़ियों की गति बढ़ जायेगी और यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा.

ये भी पढ़ें… Train News: न्यू ईयर पर है ट्रेन से सफर का प्लान, जानें से पहले पढ़े रेलवे से जुड़े ये बड़े अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें