23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री सर्वेश्वरी समूह के मेगा स्वास्थ्य शिविर में 4735 मरीजों का हुआ इलाज

रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह के वाराणसी प्रधान कार्यालय व समूह की प्रयागराज शाखा द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.

विश्रामपुर. नगर पर्षद मुख्यालय स्थित जनता उच्च विधालय के खेल मैदान में रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह के वाराणसी प्रधान कार्यालय व समूह की प्रयागराज शाखा द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जांच व उपचार के लिए शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिविर में 25 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने एलोपैथी, होमियोपैथी व प्राकृतिक पद्धति से 4735 मरीजों का जांचोपरांत मुफ्त उपचार किया. मरीजों को दवा भी निशुल्क दी गयी. शिविर में पैथोलोजी सेंटर भी लगाया गया था. जिसमें जांच के बाद चिकित्सकों द्वारा मरीजों को मुफ्त परामर्श भी दिया गया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन गुरुपद संभव राम जी ने परमपूज्य अवधूत भगवान राम जी की पूजा अर्चना के बाद दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद गुरुपद संभव राम जी ने शिविर में लगाये गये सभी स्टॉल का खुद अवलोकन भी किया. इसका आयोजन विश्रामपुर राज परिवार की बहु सह समूह की मेदिनीनगर शाखा उपाध्यक्ष रागिनी राय के द्वारा किया गया. गुरुपद संभव राम जी के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश सिंह सहित कई प्रमुख लोग शिविर में पहुंचे. मौके पर शिविर की सफलता में राजपरिवार के रंजित सिंह राय उर्फ मुन्ना सरकार, समूह की विश्रामपुर शाखा के मंत्री नागेंद्र प्रसाद पांडेय, ब्राइट लैंड स्कूल के प्राचार्य राहुल सिंह, चिंसू सिंह व रेड रोज के निदेशक राजन पांडेय का अहम योगदान रहा. मौके पर डॉ अरुण कुमार, प्रसनजीत बैरल, अजय बक्सराय, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल की शिक्षक उषा सिंह, इलाहाबाद शाखा के श्रवण सिंह, अनुराग सिंह, सुधीर सिंह, रणधीर सिंह, विजय कुमार रवि, सुनील कुमार चौधरी, राहुल कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार, विनय कुमार पांडेय, अर्चितानंद पांडेय, गोपाल पांडेय, पिंटू पांडेय, राजू पांडेय, मुकेश कुमार, बबन बक्सराय, सुमन बक्सराय, अजय बक्सराय, रामचंद्र यादव, तीर्थराज सिंह, सोनू पाठक, अजय सिंह, संजय पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें