15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबिलासपुर में घर से 60000 रुपये व लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

दुर्गावती थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने 60000 नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण चुराकर भाग निकले

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने 60000 नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण चुराकर भाग निकले. घटना की जानकारी उस समय हुई जब घर के छोटे बच्चे के लिए दूध गर्म करने के लिए महिलाएं नींद से जागी. दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगा देख महिलाओं के होश उड़ गये. जानकारी के अनुसार, कबिलासपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव के घर शनिवार की रात चोरों ने घर के पीछे से चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर गया और जिस घर में परिजन व महिलाएं सोयी थी. उस घर के दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दिया और घर के अंदर अटैची और बक्से में रखे गये सोने और चांदी के जेवरात और 60000 नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये का सामान अटैची समेत चुराकर ले भागे. इसमें मंगलसूत्र तीन, सिकड़ी तीन, अंगूठी चार, बाली तीन जोड़ा, टप तीन जोड़ा, झुमका चार जोड़ा, मीना आठ जोड़ा, नथुनी तीन, चंद्रमा दो, जुतिया पांच, पायल पांच, पैंजनी दो, कर्थनी दो, मंटीका दो, इसके अलावा चंदा कुमारी व विकास सिंह का 10वीं, 12वीं व बीए का मार्कशीट्स तथा बाइक, ट्रैक्टर व जमीन के कागजात भी चोरी कर भाग निकले. चोरों ने घर से बाहर करीब 500 मीटर से दो किलोमीटर की दूरी पर अटैची व बक्से में रखे गये जेवरात व नकदी रुपये निकाल कर खाली अटैची व बक्से छोड़ कर भाग निकले. आवेदक विकास यादव पिता राजेंद्र यादव ने बताया है कि 60000 नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात चोरों ने घर से चोरी कर ली है. इस मामले में मेरे द्वारा दुर्गावती थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखे पांच चोर- चोरी के बाद परिजनों द्वारा जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया, तो 11 बजे रात में पांच अज्ञात चोर दिखायी दे रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस अगर तत्परता दिखाती है तो सीसीटीवी फुटेज से चोर आसानी से पकड़े जा सकते हैं. दो दिसंबर को घर में थी शादी- आवेदक विकास कुमार ने बताया है कि घर में लड़की की बीते दो दिसंबर को शादी संपन्न हुई है. शादी में घर व रिश्तेदारों द्वारा जो गहना लड़की को दिया गया था, वह सभी गहना घर पर ही था और जो ससुराल से जो गहने आये थे, सिर्फ उसे ही पहन कर ही लड़की ससुराल गयी थी. सोनार व ट्रैक्टर का किस्त देने के लिए निकाले थे पैसा लड़की की शादी में परिजनों द्वारा सोनार से गहना खरीदा गया था, जिसमें कुछ पैसा स़ोनार का बकाया रह गया था तथा ट्रैक्टर के किस्त का पैसा देना था. सोनार व ट्रैक्टर के किस्त का पैसा देने के लिए परिजन बैंक से पैसा निकले थे, लेकिन इसी बीच चोरों ने चोरी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें