23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकूबाजी मामले में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के इरकी में शनिवार रात रिसेप्शन पार्टी के दौरान खाना खाने के दौरान पुरानी रंजिश में हुई चाकूबाजी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के इरकी में शनिवार रात रिसेप्शन पार्टी के दौरान खाना खाने के दौरान पुरानी रंजिश में हुई चाकूबाजी मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों में इरकी का रहने वाला मो तालिब एवं मो ताबिश बताया जाता है, जिसे पुलिस ने जहानाबाद स्थित न्यू बाइपास के समीप से गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश में हुए विवाद के मामले में मो तौसीफ एजाज उर्फ पप्पू मलिक के लिखित शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

शनिवार रात रिसेप्शन पार्टी के दौरान पुरानी रंजिश में हुई थी चाकूबाजी में चार लोग हुए थे घायल

पुलिस को दिये शिकायत में सूचक ने कहा है कि हमारे भाई के घर पर कार्यक्रम चल रहा था. गांव एवं परिवार के लोग पंडाल में खाना खाने एवं खिलाने का काम कर रहे थे, तभी गांव के ही मो तालीम इमाम पंडाल में आया और हमारे एक मेहमान को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली देते हुए धमकी देने लगा. इतने में परिवार के अन्य सदस्य आये और धारदार पसली से जैकेट के अंदर से निकाल कर मो तालीम इमाम मेरे बेटे को जान मारने की नीयत से हमला कर दिया. इस बीच कई लोग जब बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपितों ने पिस्टल निकालते हुए हमारे छोटे भाई को जान मारने की नीयत से गोली मारने का प्रयास किया. पंडाल में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न होने पर पसली से कई लोगों पर हमला कर दिया जिसमें चार लोग घायल हो गये. जाते-जाते तालीम इमाम अपने हाथ में लिए पिस्टल से कई दफा फायरिंग करने का प्रयास किया और धमकी दिया कि पप्पू मालिक एवं परिवार को जान से मार दूंगा. शिकायतकर्ता का आरोप है कि सभी लोगों पर पूर्व से अपराधी मुकदमा दर्ज है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें