23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :शहीद साहबजादों की याद में सफरे शहादत का आयोजन

Giridih News :श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादे तथा माता गुजर कौर जी की शहादत की याद में 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक गिरिडीह मुख्य गुरुद्वारा में प्रत्येक दिन शाम को सफर ए शहादत के नाम से कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी.

श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादे तथा माता गुजर कौर जी की शहादत की याद में 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक गिरिडीह मुख्य गुरुद्वारा में प्रत्येक दिन शाम को सफर ए शहादत के नाम से कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर प्रत्येक दिन सिख समाज के बच्चों ने कथा, कविता, कीर्तन, वीर साहब साहबजादों की गाथा प्रस्तुत की. इसी कड़ी में कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार शाम को इसका समापन किया गया. मौके पर हौसला अफजाई के लिए श्री गुरु सिंह सभा ने तमाम बच्चों को गिफ्ट प्रदान किये. इस मौके पर भक्त जनों ने भी कीर्तन प्रस्तुत किया. स्थानीय रागी जत्था ने कथा कीर्तन प्रस्तुत किया. इस दौरान लंगर भी आयोजित किया गया. इस सफरे शहादत कार्यक्रम को लेकर श्री गुरु सिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह शमी ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिव सरदार नरेंद्र सिंह शमी, सरदार मनजीत सिंह सलूजा, सरदार कॉमेडी सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार चरणजीत सिंह सलूजा, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार कुंवरजीत सिंह, सरदार गुरु भेज सिंह कालरा, बीवी जसविंदर कौर, बीबी इशा बाधवा चरणजीत कौर सहित कई गणमान्य का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें