Jamshedpur News :
मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल ने मेकट्रॉन रोबोटिक्स के सहयोग से कक्षा 9 के छात्रों के लिए चार दिवसीय रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कशॉप का आयोजन किया था, जिसका रविवार को समापन हो गया. कार्यशाला में रोबोटिक्स के बुनियादी सिद्धांत, आर्डिनो यूएनओ बोर्ड का उपयोग और रोबोट्स को असेंबल, प्रोग्राम और नियंत्रित करने की प्रक्रियाएं सिखायी गयी. छात्रों ने विभिन्न इंटरैक्टिव सत्रों में भाग लिया, जहां उन्होंने न केवल रोबोट्स बनाए, बल्कि उन्हें विशिष्ट कार्यों को करने के लिए प्रोग्राम भी किया. वर्कशॉप में छात्रों को पायथन प्रोग्रामिंग से भी अवगत कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है