संवाददाता, पटना जिले में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को नये सत्र 2025-26 में पाठ्य पुस्तक पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. नया सत्र शुरू होने से पहले ही स्कूलों में किताबें पहुंचाना शुरू कर दिया जायेगा. जिले में कक्षा एक से आठवीं में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार 4,16,068 पुस्तकों की डिमांड की गयी है. स्कूलों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार किताबों को पहुंचाने की प्रक्रिया मार्च से शुरू की जायेगी. नये सत्र की पढ़ाई अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू की जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से प्रखंडों में मार्च माह से किताबें वितरित की जायेंगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे अलग-अलग वर्गों की किताबें आती जायेंगी, उसे स्कूलों में बांटा जायेगा. पहले चरण में कक्षा एक से चार के विद्यार्थियों को किताबें बांटी जायेंगी. इसके बाद पांच से आठवीं की किताबें बांटी जायेंगी. प्रखंड किताबों की संख्या अथमलगोला22665 बख्तियारपुर19332 बाढ़18765 बेलछी9,345 बिहटा23,985 बिक्रम14,897 दानापुर24,789 दनियावां12,678 धनरूआ18,765 दुल्हिनबाजार15,567 फतुहा 20,678 घोसवरी7,678 खुशरूपुर8,354 मनेर 19,457 मसौढ़ी20,453 मोकामा19,345 नौबतपुर18,878 पालीगंज 23,367 पंडारक 19,232 पटना ग्रामीण8,678 पटना सदर28,998 फुलवारीशरीफ 12,365 पुनपुन3,565 संपतचक14,232
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है