23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने पेश किया अपना शोध पत्र

बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र मोहम्मद अरबाज नफीस, शिवम कुमार, राजीव गुप्ता और गुलशन कुमार ने नासिक महाराष्ट्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आइसीएमएमएसइ : आइआर 2024 में सौर तापीय ऊर्जा संग्राहक से संबंधित दो शोध पत्र प्रस्तुत किये हैं.

संवाददाता, पटना

बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र मोहम्मद अरबाज नफीस, शिवम कुमार, राजीव गुप्ता और गुलशन कुमार ने नासिक महाराष्ट्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आइसीएमएमएसइ : आइआर 2024 में सौर तापीय ऊर्जा संग्राहक से संबंधित दो शोध पत्र प्रस्तुत किये हैं. इन छात्रों के मार्गदर्शक यांत्रिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनिल सिंह यादव ने शोधपत्रों के प्रस्तुतीकरण में अहम भूमिका निभायी. दोनों शोधपत्र स्कोपस-अनुक्रमित शोधपत्रिका, अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स में प्रकाशित किये जायेंगे.

इससे इन छात्रों के कार्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. शोधपत्रों में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किये गये नवीनतम अनुसंधान और तकनीकों पर गहन चर्चा की गयी, जिनका उद्देश्य सौर तापीय ऊर्जा संग्राहक प्रणालियों के प्रदर्शन में सुधार लाना है. छात्रों ने तकनीकी दृष्टिकोण से सौर ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रभावी उपायों पर प्रकाश डाला. कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुमार सुरेंद्र ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई दी और इसे गर्व का विषय बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें