19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : खास कुसुंडा कोलियरी बिजली घर में दो दर्जन डकैतों का उत्पात, 1.5 लाख का नुकसान

केबल काटने के दौरान जोरदार आवाज के साथ ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. इससे डकैत घबराकर सिर्फ एक सीढ़ी व कुछ केबल लेकर निकल गये.

केंदुआ. कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी बिजली घर में केबल काटने की मंशा से डकैतों का दल शनिवार की रात घुस गया. इस दौरान उन्होंने काफी उत्पात मचाया. कर्मियों के साथ मारपीट भी की. केबल काटने के दौरान जोरदार आवाज के साथ ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. इससे डकैत घबराकर सिर्फ एक सीढ़ी व कुछ केबल लेकर निकल गये. डकैतों के उत्पात से प्रबंधन को करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ.

कैसे हुई घटना : डकैतों के घुसते ही ड्यूटी में तैनात लगभग आधा दर्जन कर्मी हाजिरी घर व प्रबंधक के कमरे में खुद को बंद कर लिया. इस बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना देर रात लगभग दो बजे की बतायी जा रही है. कर्मियों ने बताया कि डकैतों ने हाजिरी घर व प्रबंधक के कमरे से कर्मियों को बाहर निकलने को कहा. नहीं निकलने पर कमरे का दीवार काटकर कर्मियों को बाहर निकाला और मोबाइल बंद कर चुप रहने के लिए धमकाते हुए गाली-ग्लौज कर मारपीट भी की. कर्मियों के अनुसार डकैतों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा थी. वे लाठी-डंडा से लैस थे. वे बिजली घर के ट्रांसफार्मर का कीमती पार्ट्स लूटने में लग गये. 550 केवीए का केबल काटकर ट्रांसफाॅर्मर का 500 लीटर तेल जमीन पर बहा दिया. इसके बाद 1000 केवीए के ट्रांसफाॅर्मर का सप्लाई केबल काट दिया. इसके बाद मेन लाइन का केबल काटने की कोशिश करने के क्रम में, 11000 मेन हाई टेंशन पोल का जंफर जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया. इसके बाद डकैत घबराकर ट्रांसफाॅर्मर रूम से बाहर निकल गये. जाते-जाते वे एल्यूमिनियम की एक सीढ़ी व 150 मीटर कीमती तार साथ ले गये. इसके बाद गोंदूडीह पुलिस बिजली घर पहुंची, तब जाकर कर्मियों ने राहत की सांस ली.

सुरक्षा की मांग को ले कर्मियों ने किया प्रदर्शन :

घटना के विरोध में बिजली घर में कार्यरत कर्मियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर रविवार को बिजली घर पर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. सीआइएसएफ की तैनाती की मांग की. डकैतों के कृत्य से ट्रांसफाॅर्मर में आयी खराबी के कारण आस-पास के इलाके में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गयी है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रबंधन से जल्द ट्रांसफाॅर्मर दुरुस्त कराने की मांग की. बीसीसीएल प्रबंधन ने कर्मियों व स्थानीय लोगो को आश्वासन दिया कि बिजली सुधारने का काम शीघ्र शुरू होगा. ताकि मूलभूत सुविधा जल्द बहाल हो सके. घटना से बीसीसीएल को लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. गोंदूडीह के प्रबंधक दिलीप कुमार ने ओपी में लिखित शिकायत भेजी है. मामले में ओपी प्रभारी राजन कुमार झा ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें