19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : अनलिमिटेड थाली में ग्राहक ने चौथी बार ननवेज मांगा, मना करने पर हंगामा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत

हीरापुर हरि मंदिर रोड स्थित एक रेस्टुरेंट में अनलिमिटेड थाली में ग्राहक द्वारा चौथी बार ननवेज मांगने पर जमकर हंगामा हुआ. बताया जाता है कि रेस्टुरेंट संचालक ने अनुसार रविवार की दोपहर एक परिवार खाना खाने के लिए पहुंचा. उन्होंने अनलिमिटेड थाली ऑर्डर की. इस थाली में ननवेज का आइटम भी शामिल था. उक्त ग्राहक बार-बार ननवेज खा ले रहे थे और अन्य खाना प्लेट में छोड़ दे रहे थे. उन्होंने तीन बार ग्राहक को ननवेज परोसा. फिर से मांग करने पर संचालक ने आपत्ति जतायी. इसी बात पर ग्राहक ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा की सूचना पर हीरापुर हरि मंदिर चेंबर के पदाधिकारी भी पहुंच गये. उन्होंने भी ग्राहक को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे हंगामा करते रहे. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राहक को समझा बुझा कर मामला शांत कराया.

यह भी पढ़ें

स्कूल के छात्रों की फेयरवेल पार्टी में बाहरी युवकों ने घुसकर की मारपीट

निजी स्कूल के छात्रों की फेयरवेल पार्टी में रविवार की शाम बाहरी युवकों ने घुसकर मारपीट की. इस घटना में निजी स्कूल के कई छात्रों को चोट आयी है. इसमें एक छात्र को ज्यादा चोट आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उक्त छात्र देशराज बरटांड़ बस स्टैंड के समीप का रहने वाला बताया जा रहा है. रविवार को धनबाद थाना क्षेत्र के बारामुड़ी स्थित एक होटल में निजी स्कूल के छात्रों की फेयरवेल पार्टी चल रही थी. इसे लेकर सुबह से ही बारामुड़ी स्थित उक्त होटल में छात्रों की आवाजाही थी. जानकारी के अनुसार इसी बीच बेकारबांध के कुछ युवकों के साथ स्कूल के छात्रों की कहासुनी हुई. शाम को बेकारबांध के कुछ युवक उक्त होटल पहुंचे और छात्रों के साथ मारपीट करने लगे. इसी में देशराज के साथ छात्रों ने मारपीट की. मारपीट की घटना के बाद युवक फरार हो गये. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए मारपीट करने वाले युवकों की पहचान में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें