9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate Today : सस्ता हुआ सोना, कीमत में 1,050 टका की कमी

Gold Rate Today : सोने की कीमत में 1,050 टका की कमी की गई है. ज्वैलर्स एसोसिएशन (Bajus) ने इस संबंध में जानकारी दी है.

Gold Rate Today : बांग्लादेश में सोने की कीमत घट गई है. ज्वैलर्स एसोसिएशन (Bajus) ने स्थानीय बाजार में सोने की कीमतों में 1,050 टका प्रति भोरी कटौती की घोषणा की है. इसके बाद सोमवार से 22 कैरेट सोने की कीमत 138,288 टका प्रति भोरी हो गई है. इससे पहले 23 दिसंबर को सोने की कीमतों में 1,248 टका प्रति भोरी की कमी की गई थी. कीमतों में ताजा कटौती के साथ 21 कैरेट सोने की कीमत 132,000 टका प्रति भोरी, 18 कैरेट सोने की कीमत 113,141 टका प्रति भोरी और पारंपरिक सोने की कीमत 92,869 टका प्रति भोरी हो चुकी है.

रिकॉर्ड हाई पर चली गई थी सोने की कीमत

बांग्लादेश में 5 अगस्त को आंदोलन के बाद पीएम शेख हसीना ने देश छोड़ दिया था. वह अभी भारत में हैं. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद देश को पटरी पर लाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन किया गया. इसके बाद सोने की कीमत में वृद्धि देखी गई. अगस्त के तीसरे सप्ताह में सोने की कीमत आसमान छूने लगी. 22 कैरेट सोने की कीमत 122,985 टका प्रति भोरी (10 ग्राम) हो गई. 120,080 टका से बढ़कर देश के इतिहास में सबसे अधिक कीमत अबतक रिकॉर्ड की गई.

ये भी पढ़ें : जनवरी से बढ़ जाएगी डीजल-पेट्रोल की कीमत? जानें बीपीसी ने क्या कहा

बांग्लादेश में सोना और चांदी की कीमत क्या हो गई थी?

5 अगस्त के घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश ज्वैलर्स एसोसिएशन (Bajus) ने स्थानीय बाजार में सोने की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. 21 कैरेट सोने की कीमत 117,398 टका, 18 कैरेट सोने की कीमत 106,025 टका और पारंपरिक सोने की कीमत 83,199 टका हो गई थी. सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था. 22 कैरेट चांदी की कीमत 2,100 टका प्रति भोरी, 21 कैरेट की 2,060 टका, 18 कैरेट की 1,715 टका और पारंपरिक चांदी की कीमत 1,283 टका प्रति भोरी बाजार में बिक रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें