9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photo: अंतिम यात्रा पर निकले आचार्य किशोर कुणाल, इन रास्तों से जायेंगे कोनहरा घाट

Kishore Kunal Last Rites: आचार्य किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल ने कहा था कि कुर्जी निवास से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होकर दोपहर बाद हाजीपुर पहुंचेगी. वहां कोनहारा घाट पर अंतिम संस्कार होगा.

Kishore Kunal Last Rites: पटना. आचार्य किशोर कुणाल अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं. शव यात्रा के दौरान उनसे जुड़े लोगों में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. ठीक सुबह नौ बजे कुर्जी स्थित उनके आवास से शव यात्रा शुरू हुई. आचार्य के पार्थिव शरीर को कुर्जी से महावीर मंदिर ले जाया गया. किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा गौशाला रोड, सदाकत आश्रम, कुर्जी से शुरू होकर राजीव नगर, अटल पथ, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर (सुबह 10:00 बजे), गांधी मैदान, मरीन ड्राइव, गायघाट, गांधी सेतु होते हुए कोनहारा घाट हाजीपुर पहुंचेगी. वहां करीब 1: 00 बजे आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा. शवयात्रा के दौरान भी उनके व्यक्तित्व और सामाजिक योगदानों को लोग याद करते रहे. शव यात्रा में महावीर मंदिर न्यास से संचालित होनेवाले अस्पतालों के कई चिकित्सा और कर्मी के अलावा पटना विवि के शिक्षक व छात्र भी शामिल हुए.

Kishore Kunal 3
Photo: अंतिम यात्रा पर निकले आचार्य किशोर कुणाल, इन रास्तों से जायेंगे कोनहरा घाट 7

अंतिम यात्रा के लिए तैयार वाहन.

Kishore Kunal 5
Photo: अंतिम यात्रा पर निकले आचार्य किशोर कुणाल, इन रास्तों से जायेंगे कोनहरा घाट 8

शव यात्रा में शामिल भीड़

Kishore Kunal 1
Photo: अंतिम यात्रा पर निकले आचार्य किशोर कुणाल, इन रास्तों से जायेंगे कोनहरा घाट 9

कंधा देने को मची होड़.

Kishore Kunal 6
Photo: अंतिम यात्रा पर निकले आचार्य किशोर कुणाल, इन रास्तों से जायेंगे कोनहरा घाट 10

कंधा देते समधि अशोक चौधरी.

Kishore Kunal 4
Photo: अंतिम यात्रा पर निकले आचार्य किशोर कुणाल, इन रास्तों से जायेंगे कोनहरा घाट 11

अंतिम यात्रा पर निकलते किशोर कुणाल.

Kishore Kunal 2
Photo: अंतिम यात्रा पर निकले आचार्य किशोर कुणाल, इन रास्तों से जायेंगे कोनहरा घाट 12

अंतिम प्रणाम…

अंतिम दर्शन को लगी रही कतार, सायण निलयम पहुंचे लोग

74 साल की उम्र में आचार्य किशोर कुणाल ने अंतिम सांस ली है. किशोर कुणाल के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर देर रात तक हस्तियां का तांता लगा रहा. सोमवार की अल सुबह से ही उनके आवास पर लोग पहुंचने लगे थे. हर किसी की जुबान पर उनकी सादगी और उनकी उपलब्धियों के चर्चे थे. परिवार के सदस्यों के अलावा कई लोग रात भर उनके आवास पर ही रुके थे. कुर्जी स्थित उनके आवास सायण निलयम में उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए शहर के कई गणमान्य लोगों के अलावा राजनीति, शिक्षा जगत व समाजसेवा से जुड़े लोगों का तांता लगा रहा. मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह भी देर रात किशोर कुणाल के आवास पर पहुंचे. किशोर कुणाल के अंतिम दर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी देर रात पहुंचे, जहां उन्होंने किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि दी.

Read more at: किशोर कुणाल ने जब कब्र से निकाला था बॉबी का शव, डोल गया था जगन्नाथ मिश्रा का सिंहासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें