12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trading Holiday 2025: 1 जनवरी को खुलेंगे बीएसई और एनएसई या रहेगी छुट्टी, जानें साल में कितने दिन बाजार रहेंगे बंद

Trading Holiday 2025: नए साल 2025 के लिए सार्वजनिक और वैकल्पिक अवकाश के लिए सरकार ने सर्कुलर जारी किया है, तो कारोबारी अवकाश के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से सूची जारी की गई है. त्योहारों के अवसर पर बाजार तो बंद रहने के साथ ही शनिवार और रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश रहता है.

Trading Holiday 2025: नया साल 2025 शुरू होने वाला है. इसकी शुरूआत होने से पहले ही लोग पूरे साल की छुट्टियों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. सरकारी कर्मचारियों और आम आदमी के लिए सरकार ने पहले ही छुट्टियों की सूची जारी कर दी थी. अब पिछले शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को बाजारों में होने वाले अवकाश के बारे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई ने सूची जारी की है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे प्रमुख और बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है. इस साल 2024 में एनएसई इंडिया ने वैश्विक स्तर पर पांचवें सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज (मार्केट कैप के अनुसार) के रूप में मान्यता प्राप्त की है, जिसका मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है. आइए, जानते हैं कि साल 2025 में कारोबारी अवकाश कितने दिन रहेंगे?

1 जनवरी 2025 को खुला रहेगा शेयर बाजार

साल 2024 के समाप्त होने से पहले ही शेयर बाजार के कारोबारियों को चिंता हो रही है कि क्या शेयर बाजार नए साल के दिन 1 जनवरी, 2025 को खुला रहेगा या फिर छुट्टी रहेगी. 1 जनवरी बुधवार को पड़ रहा है. 2025 के लिए यह अनुमान है कि एनएसई और बीएसई में कुल 14 अवकाश होंगे. शेयर बाजार के इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड के साथ ही सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग खंड बुधवार 1 जनवरी 2025 खुले रहेंगे. 1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार रोजाना की तरह सुबह 9:15 बजे खुलेगा और दोपहर 3:30 बजे बंद होगा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से 2025 के लिए कारोबारी अवकाश

  • 26 फरवरी 2025: बुधवार महाशिवरात्रि
  • 14 मार्च 2025: शुक्रवार होली
  • 31 मार्च 2025: सोमवार ईद-उल-फितर (रमजान ईद)
  • 10 अप्रैल 2025: गुरुवार श्री महावीर जयंती
  • 14 अप्रैल 2025: सोमवार डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
  • 18 अप्रैल 2025: शुक्रवार गुड फ्राइडे
  • 01 मई 2025: गुरुवार महाराष्ट्र दिवस
  • 15 अगस्त 2025: शुक्रवार स्वतंत्रता दिवस
  • 27 अगस्त 2025: बुधवार गणेश चतुर्थी
  • 02 अक्टूबर 2025: गुरुवार महात्मा गांधी जयंती/दशहरा
  • 21 अक्टूबर 2025: मंगलवार दिवाली लक्ष्मी पूजन*
  • 22 अक्टूबर 2025: बुधवार दिवाली-बलिप्रतिपदा
  • 05 नवंबर 2025: बुधवार प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
  • 25 दिसंबर 2025: गुरुवार क्रिसमस

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से शनिवार और रविवार की छुट्टियां

  • 26 जनवरी 2025: गणतंत्र दिवस, रविवार
  • 6 अप्रैल 2025: श्री राम नवमी, रविवार
  • 7 जून 2025: बकरीद, शनिवार
  • 6 जुलाई 2025: मुहर्रम, रविवार

सरकार की ओर से जारी 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाश

  • गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी (रविवार)
  • महाशिवरात्रि: 26 फरवरी (बुधवार)
  • होली: 14 मार्च (शुक्रवार)
  • ईद-उल-फितर: 31 मार्च (सोमवार)
  • महावीर जयंती: 10 अप्रैल (गुरुवार)
  • गुड फ्राइडे: 18 अप्रैल (शुक्रवार)
  • बुद्ध पूर्णिमा: 12 मई (सोमवार)
  • ईद-उल-जुहा (बकरीद): 7 जून (शनिवार)
  • मुहर्रम: 6 जुलाई (रविवार)
  • स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त (शुक्रवार)
  • जन्माष्टमी: 16 अगस्त (शनिवार)
  • मिलाद-उन-नबी (ईद-ए-मिलाद): 5 सितंबर (शुक्रवार)
  • महात्मा गांधी का जन्मदिन: 2 अक्टूबर (गुरुवार)
  • दशहरा: 2 अक्टूबर (गुरुवार)
  • दिवाली (दीपावली): 20 अक्टूबर (सोमवार)
  • गुरु नानक का जन्मदिन: 5 नवंबर (बुधवार)
  • क्रिसमस डे: 25 दिसंबर (गुरुवार)

इसे भी पढ़ें: High-Speed Train: चीन ने लॉन्च की दुनिया की पहली प्रोटोटाइप हाईस्पीड ट्रेन, महज 1 घंटे में दिल्ली से लखनऊ का सफर

सरकार की ओर से जारी 2025 के लिए वैकल्पिक अवकाश

  • नया साल: 1 जनवरी (बुधवार)
  • गुरु गोबिंद सिंह जयंती: 6 जनवरी (सोमवार)
  • मकर संक्रांति/माघ बिहू/पोंगल: 14 जनवरी (मंगलवार)
  • बसंत पंचमी: 2 फरवरी (रविवार)
  • गुरु रविदास जयंती: 12 फरवरी (बुधवार)
  • शिवाजी जयंती: 19 फरवरी (बुधवार)
  • स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती: 23 फरवरी (रविवार)
  • होलिका दहन: 13 मार्च (गुरुवार)
  • डोलयात्रा: 14 मार्च (शुक्रवार)
  • राम नवमी: 16 अप्रैल (रविवार)
  • जन्माष्टमी (स्मार्त): 16 अगस्त (शुक्रवार)
  • गणेश चतुर्थी/विनायक चतुर्थी: 27 अगस्त (बुधवार)
  • ओणम या तिरुओणम: 5 सितंबर (शुक्रवार)
  • दशहरा (सप्तमी): 29 सितम्बर (सोमवार)
  • दशहरा (महाष्टमी): 30 सितम्बर (मंगलवार)
  • दशहरा (महानवमी): 1 अक्टूबर (बुधवार)
  • महर्षि वाल्मिकी जयंती: 7 अक्टूबर (मंगलवार)
  • करक चतुर्थी (करवा चौथ): 10 अक्टूबर (शुक्रवार)
  • नरक चतुर्दशी: 20 अक्टूबर (सोमवार)
  • गोवर्धन पूजा: 22 अक्टूबर (बुधवार)
  • भाई दूज: 23 अक्टूबर (गुरुवार)
  • प्रतिहार षष्ठी या सूर्य षष्ठी (छठ पूजा): 28 अक्टूबर (मंगलवार)
  • गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस: 24 नवंबर (सोमवार)
  • क्रिसमस की पूर्व संध्या: 24 दिसंबर (बुधवार)

इसे भी पढ़ें: Look Back 2024: भारी गिरावटों के बावजूद मुनाफेदार रहा शेयर बाजार, निवेशकों को लगातार नौवें साल किया मालामाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें