12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2025: नया साल होगा और भी मजेदार और यादगार, साउथ गोवा में इन जगहों पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर पार्टी

New year 2025: अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गोवा जा रहे हैं या फिर गोवा में ही इस समय हैं मौजूद हैं तो यह आर्टिकल आपके काफी काम की है. आज हम आपको साउथ गोवा में पार्टी करने लायक 5 बेस्ट जगहों के बारे में बताने वाले हैं.

New Year 2025: गोवा को देश का पार्टी कैपिटल भी कहा जाता है. यह एक ऐसी जगह है जहां सेलिब्रेशन मोड कभी भी खत्म ही नहीं होता है. यहां आपको साल के 365 दिन पार्टी होते दिखाई देगा. खासकर बात जब आती है न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तो गोवा से बेहतर शायद ही कोई और जगह हो जो आपको पसंद आए. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जो इस न्यू ईयर गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं या फिर गोवा पहुंच चुके हैं. आज हम आपको साउथ गोवा की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आप साल की आखिरी शाम को काफी यादगार तरीके से सेलिब्रेट कर सकेंगे. ये सभी जगहें बेहद ही खूबसूरत है और अपने साथ एक अलग ही अनुभव भी लेकर आते हैं. तो चलिए साउथ गोवा के इन पार्टी स्पॉट्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.

इग्नाइट 2025 में करें न्यू ईयर पार्टी

गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की तैयारियां जोरों से चल रही है. ऐसे में अगर आप भी साउथ गोवा में एक पार्टी डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो इसके लिए इग्नाइट 2025 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यहां भी पार्टी की तैयारियां चल रही हैं. इग्नाइट नूवेम गांव में स्थित है और यहां 31 दिसंबर की पार्टी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अगर आप यहां पार्टी करना चाहते हैं तो सिंगल लोगों के लिए 2,000 रुपये की टिकट है वहीं, कपल्स को 2,500 रुपये चुकाने पड़ेंगे. अगर आप एक वीवीआईपी टेबल बुक करना चाहते हैं तो 6 लोगों के लिए 55,000 रुपये, 6 लोगों के वीआईपी (बालकनी सीटिंग) के लिए 35,000 रुपये और 6 लोगों के लिए वीआईपी डेक सीटिंग के 25,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

न्यू ईयर से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: New Year 2025: न्यू ईयर पार्टी से पहले कर लें हैंगओवर उतारने की तैयारी, ये हैं सबसे आसान तरीके

ये भी पढ़ें: New Year 2025: न्यू ईयर का दिन बनेगा और भी ज्यादा खास, अपनों को तोहफे में दें ये चीजें

होला 2025 में करें जमकर पार्टी

कहा जाता है आपका पूरा साल कैसा होगा यह आपके साल के पहले दिन पर निर्भर करता है. अगर आप नए साल में पार्टी करना चाहते हैं तो ऐसे में होला 2025 इवेंट आपके लिए एक जबरदस्त स्पॉट हो सकता है. यहां आपको रंक्स, ब्लैक सफायर, क्ले जार्स और न्यू वर्ल्ड के परफर्मेन्स देखने को मिलने वाले हैं. होला 2025 का आयोजन ब्लूबेरी हिल, वेरना गोवा में किया जा रहा है. यहां पर आपको 500 रुपये से ही टिकट्स मिलने शुरू हो जाएंगे.

सनराइज 2025 का लें आनंद

नये साल की शुरुआत को सनराइज 2025 इवेंट में शामिल होकर बनाएं और भी ज्यादा यादगार और मजेदार. ब्लैक एंड वाइट के धुनों पर जमकर डांस और साथ ही डीजे की एक लंबी कतार और उनके परफॉरमेंस का भी आनंद उठाएं. इस इवेंट में शामिल होने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 3,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. बता दें इस इवेंट का आयोजन क्विंटा डे वलाडेरेस, वेरना गोवा में रात के 8 बजे से किया जा रहा है. आप अगर चाहें तो 6 लोगों के लिए वीवीआईपी टेबल के लिए 60,000 रुपये, 6 लोगों के लिए अगर आप वीआईपी टेंट बुक करते है तो 40,000 रुपये, 6 लोगों के लिए टेंट बुक करने पर 30,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: New Year 2025: न्यू ईयर का दिन बनेगा और भी ज्यादा खास, अपनों को तोहफे में दें ये चीजें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें