9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 70th re-exam: आयोग से क्या है अभ्यर्थियों की मांग, देखें वीडियो

BPSC 70th re-exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 विवादों में है. पटना में अभ्यर्थियों का 12 दिनों से जारी आंदोलन लाठीचार्ज और वाटर कैनन के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा. आइए समझते हैं कि छात्रों की क्या मांगें हैं और बीपीएससी का क्या रुख है.

BPSC 70th re-exam Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा विवादों में घिर गई है. छात्रों ने परीक्षा में गड़बड़ी और प्रश्नपत्र में असमानता का आरोप लगाते हुए पूरी परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित करने की मांग की है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब सितंबर 2024 में विज्ञापन जारी होने के बाद परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू होने की अफवाह फैली. छात्रों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें मशहूर शिक्षकों खान सर और रहमान सर भी शामिल हुए. बाद में आयोग ने स्पष्ट किया कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा. 13 दिसंबर 2024 को आयोजित परीक्षा में लाखों छात्रों ने भाग लिया, लेकिन पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी के आरोप सामने आए. छात्रों ने पेपर की सील खुली होने, पेपर लीक और वितरण में देरी की शिकायत की. हंगामे के दौरान पटना डीएम ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विवाद बढ़ने पर एक छात्र को थप्पड़ मारने की घटना वायरल हो गई. छात्रों का आरोप था कि कई केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर काम नहीं कर रहे थे. आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर 4 जनवरी 2025 को पुन: परीक्षा की घोषणा की और नए एडमिट कार्ड जारी किए. हालांकि, छात्रों ने केवल एक केंद्र पर पुन: परीक्षा का विरोध किया और पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े रहे. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे आंदोलन और उग्र हो गया. अब छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. विपक्षी दल भी आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. बीपीएससी ने परीक्षा दोबारा कराने से इनकार किया है, जिससे विवाद थमने का कोई संकेत नहीं दिख रहा.

BPSC से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: BPSC Protest: खान सर पर चेहरा चमकाने और आंदोलन हाईजैक करने का आरोप, देखें वीडियो

Also Read: BPSC Students Protest: जेपी गोलंबर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें