9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे टेस्ट में डूबी भारत की नैया, जानिए वो 8 बड़े कारण जो बने टीम इंडिया की हार की वजह

IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी है. जानिए वे 8 बड़े कारण जो टीम इंडिया की हार की वजह. 8 Reasons behind Team India loss in 4th Test.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी. यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 6 साल बाद कोई हार है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शानदार रिकॉर्ड शतक की बदौलत 474 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. भारतीय टीम ने पहली पारी में संघर्ष करते हुए 369 रन बनाए. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने 8वें नंबर पर उतरकर 114 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 5 विकेट के लेकर उसे 234 रन पर रोक दिया. लेकिन 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया केवल 155 रन बना सकी. 

किसी भी टीम की जीत या हार का कोई एक कारण नहीं हो सकता. क्रिकेट एक टीम खेल है. ऐसे में किसी टीम ने एक मैच में क्या गलतियां की, उन्होंने क्या मौके गंवाए और कहां परिस्थितियां बदलीं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खेल में टीम इंडिया ने कौन-कौन सी गलतियां कीं. ये रहे वे 8 बड़े कारण

रोहित, विराट और राहुल का फ्लॉप शो

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल तीनों ही इस मैच में फ्लाॉप रहे. रोहित ने दोनों पारियों में 12 रन, विराट कोहली 41 रन और केएल राहुल ने 24 रन बनाए. पहली पारी में विराट तो दूसरी पारी में केएल राहुल ने जरूर कुछ स्टार्ट किया, लेकिन अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. यशस्वी जायसवाल का साथ देने में तीनों नाकाम रहे. 

रोहित शर्मा का क्रम बदलना

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने बल्लेबाजी क्रम को बदला. उन्होंने केएल राहुल की जगह ओपनिंग की लेकिन पिछली 15 पारियों से चला आ रहा उनका फ्लॉप शो यहां भी जारी रहा. 

ऋषभ पंत का लापरवाह रवैया

2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के हीरो ऋषभ पंत इस पूरी सीरीज में अपना विकेट फेंककर जा रहे हैं. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर पहली गेंद में गलती करने के बाद दूसरी गेंद पर भी वही शॉट खेला और गेंद हवा में उठ गई. दूसरे मैच में भी टी सेशन के बाद उन्होंने फिर छक्का मारने का प्रयास किया और बाउंड्री रोप के पास मिचेल मार्श के हाथों कैच आउट हो गए. पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में 30 रन बनाने के बाद उन्होंने एक बढ़िया शुरुआत को उन्होंने गंवा दिया.

स्टुपिड! स्टुपिड! स्टुपिड! ऋषभ पंत पर भयंकर नाराज हुए सुनील गावस्कर, जमकर लगाई लताड़

गेंदबाजों का गलत ढंग से इस्तेमाल

वे कभी गेंदबाजों का सही सदुपयोग नहीं कर पाए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे दिन बुमराह से गेंदबाजी शुरुआत न करा सिराज से ओपनिंग बॉलिंग करवाई. स्पिनर्स को भी सही समय पर नहीं उतार सके. उनकी सारी निर्भरता जसप्रीत बुमराह पर रही. हालांकि बुमराह ने उसको सही ढंग से निभाया भी, उन्होंने इस मैच में 9 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. 

यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़ना

यशस्वी जायसवाल ने इस मैच की दूसरी पारी में कई अहम मौके पर कैच छोड़े. उन्होंने कुल 3 कैच छोड़े. सबसे पहले उस्मान ख्वाजा का 2 रन के स्कोर पर कैच छोड़ा, उन्होंने 21 रन बनाए. 70 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन का 46 के स्कोर पर कैच छोड़ा. 41 रन बनाने वाले पैट कमिंस का 21 रन के स्कोर पर कैच छोड़ा. इन छोटी-छोटी पारियों से ऑस्ट्रेलिया 234 रन के स्कोर तक पहुंच गया और पहली पारी में मिले 105 रन की लीड के आधार पर उसने जीत के लिए 340 रन का टार्गेट तय कर दिया. मानसिक तौर पर 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य भारत के लिए दबाव बनाने में कामयाब रहा. 

यशस्वी जायसवाल का बवाल, छोड़े 3 कैच, भड़के नजर आए विराट और रोहित

नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की शानदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उसने 171 रन पर 9 विकेट गंवा दिये थे. लेकिन 10 वें विकेट के लिए दोनों ने 63  रन की साझेदारी करके स्कोर बोर्ड पर 234 रन टांग दिए. भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन समय पर विकेट ने लेकर बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन तीसरा सेशन गंवा दिया. 

अंपायर का विवादास्पद निर्णय

टीम इंडिया की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अंपायर्स द्वारा आउट दिया जाना. जायसवाल ने पैट कमिंस की गेंद पर अपने दाईं ओर घूमकर शॉट लगाया, लेकिन गेंद पीछे चली गई. ऑनफील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन कमिंस ने डीआरएस लेने का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर तो स्निकोमीटर ने भी कोई हलचल नहीं दिखाई, लेकिन बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. जायसवाल 84 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे. वे जब तक मैदान पर रहे भारतीय टीम की उम्मीदें मैच को ड्रॉ कराने की बनी रही, लेकिन उनके आउट होने के बाद सारी आशाएं समाप्त हो गईं.

यशस्वी के विकेट पर महाबवाल, चीटर-चीटर से गूंजा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, सुनील गावस्कर हुए भयंकर नाराज, Video

34 रन के अंदर 7 विकेट गंवाना

भारतीय टीम दूसरी पारी में एक समय पर 3 विकेट खोकर 121 रन बना चुका था. लेकिन इसी समय ऋषभ पंत आउट हुए और उसके बाद पूरी टीम इंडिया केवल 20.3 ओवर में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. 

स्टार्क का टोटका यशस्वी ने पकड़ लिया, दिया ऐसा जवाब कि इरफान पठान का दिल खुश हो गया

अबे इसी जमुना में… मोहम्मद कैफ ने लगाई संगम में डुबकी, वीडियो शेयर कर बोले यहीं तैराकी सीखा हूं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें