9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सासाराम की भाभीजी से ब्राउन शुगर खरीदते थे अपराधी, ऐसे चढ़े रांची पुलिस के हत्थे

Brown Sugar Smugglers Arrested: रांची के अपराधी हिमांशु यादव और सुशांत यादव सासाराम (बिहार) की भाभीजी से ब्राउन शुगर खरीदते थे. इसके बाद रांची में उसे बेचते थे. रांची पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Brown Sugar Smugglers Arrested: रांची-झारखंड-बिहार में ब्राउन शुगर की सप्लायर बिहार के सासाराम की भाभीजी से रांची के अपराधी हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव और सुशांत यादव उर्फ विक्की यादव (दोनों रातू रोड की चूड़ी सेंटर गली के हैं) ब्राउन शुगर खरीदते थे. इसके बाद वे रांची में ब्राउन शुगर की बिक्री करते थे. रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर और पिस्टल के साथ दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ब्राउन शुगर की सप्लायर है भाभीजी


रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के लाह कोठी अमरूद बागान मैदान से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करते हुए हिमांशु यादव और सुशांत यादव को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ कि ये अपराधी बिहार के सासाराम जाकर भाभीजी से ब्राउन शुगर खरीदते थे और रांची में बेचते थे. प्रेस कांफ्रेंस कर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने इसकी जानकारी दी.

रांची पुलिस को तीसरे अपराधी की है तलाश


रांची पुलिस को ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री से जुड़े तीसरे अपराधी अंबर कुमार की तलाश है. वह रांची के कोकर बाजारटांड़ के रहनेवाले बाबला राम का पुत्र है. पुलिस को खबर मिली है कि ब्राउन शुगर सहित अन्य मामले में उसका पूरा परिवार संलिप्त है. अंबर के मां-पिता जेल जा चुके हैं.

हिमांशु यादव और सुशांत यादव का है आपराधिक इतिहास-सिटी एसपी

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए हिमांशु यादव और सुशांत यादव को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर, देसी पिस्तौल, स्मार्टफोन और 1300 रुपए कैश बरामद किए गए हैं. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके खिलाफ सुखेदवनगर थाने में मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. इसके बाद इन्हें रांची पुलिस ने दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: Ranchi News : भाजपा नेता से मदद के नाम पर पीएलएफआइ ने मांगी रंगदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें