18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति के लिए सास की गला रेतकर हत्या, बहू और प्रेमी की खौफनाक साजिश का खुलासा

Bihar Crime News: बिहार के गया में बोधि बिगहा थाना क्षेत्र के नोनीसोत गांव में नवंबर महीने में एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है.

Bihar Crime News: बिहार के गया में बोधि बिगहा थाना क्षेत्र के नोनीसोत गांव में नवंबर महीने में एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस जघन्य हत्या में शामिल महिला की बहू, उसके प्रेमी और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू, मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं.

हत्या की जांच में FSL टीम का अहम योगदान

24 नवंबर को बोधि बिगहा थाना क्षेत्र के नोनीसोत गांव में 60 वर्षीय धानो देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने एफएसएल और डॉक स्क्वाड टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और तकनीकी जांच शुरू की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज को निर्देशित किया और एक विशेष टीम का गठन किया.

पुलिस की कार्रवाई से आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली कि इस मामले में शामिल एक आरोपी गया शेरघाटी थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला में छिपा हुआ है. पुलिस ने वहां एक किराए के मकान पर छापेमारी की और आरोपी शशिकांत सुधाकर को गिरफ्तार किया. शशिकांत के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने लालु कुमार के घर से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया.

आपसी विवाद बनी हत्या की वजह

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मनीष कुमार और उषा देवी को भी गिरफ्तार किया. उषा देवी ने अपनी सास को संपत्ति के कारण हत्या कराने की बात कबूल की और बताया कि वह मनीष कुमार को 50 हजार रुपये देकर हत्या करवाने की साजिश रच चुकी थी. मनीष कुमार ने भी स्वीकार किया कि उषा देवी के साथ उसका प्रेम प्रसंग था और उसी के कहने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया.

ये भी पढ़े: न्यू ईयर जश्न से पहले 5 हजार लीटर इथेनॉल बरामद, पश्चिम चंपारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

बोधि बिगहा थाना के थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि एक आरोपी लालु कुमार को डुमरिया पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें