26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजौली ने एमआइ स्पोर्ट्स क्लब को 11 रनों से हराया

कादिरगंज हाइस्कूल के मैदान में हुआ आयोजन

नवादा कार्यालय. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कादिरगंज हाइस्कूल के मैदान में आयोजित बी-डिवीजन लीग में सोमवार को रजौली क्रिकेट क्लब का मुकाबला एमआइ स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुआ. रजौली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवरों में 157 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गयी. इसमें रजौली के बल्लेबाज हंसराज ने 31 रन, विवेक कुमार ने 27, गौतम ने 23 जबकि आकाश ने 21 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. गेंदबाजी करते हुए एमआइ स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज हर्षित ने तीन, जबकि आयुष और उदय ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया. जवाब में स्कोर का पीछा करते हुए एमआइ स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने 31.4 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसमें देव राजवंशी ने 41, उदय कुमार ने 22 जबकि मार्कोस यादव ने 18 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. लेकिन, फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. गेंदबाजी करते हुए रजौली क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अहमार फैज ने चार खिलाड़ियों को आउट किया. फैज को उसके शानदार गेंदबाजी के लिए नवादा के सचिव मनीष आनंद ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी. मैच में अंपायरिंग की भूमिका में पवन कुमार एवं पंकज यादव थे. जबकि, स्कोरिंग में मोहित व अतुल ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया. मंगलवार का मैच नारदीगंज हाइस्कूल के मैदान में प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज व भगत सिंह क्रिकेट क्लब नवादा के बीच खेला जायेगा. मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, प्रहलाद कुमार, रोहित कुमार, सुभाष प्रसाद, राजेश कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें