जर्जर सड़क को मरम्मत कराने की विभाग से मांग सौरबाजार. जर्जर सड़क पर चलने में राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सौरबाजार प्रखंड की कई ऐसी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना से बनी सड़कें हैं, जो पैदल चलने लायक भी नहीं है. उसे अविलंब मरम्मत कराने की जरूरत है. बैजनाथपुर-घैलाढ़ मुख्य मार्ग के मुसहरनियां यात्री शेड के पास से मुड़ कर पूरब भगवानपुर, बनचोलहा और खजुरी जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इस सड़क पर वाहन तो दूर सही तरीके से पैदल भी नहीं चल पायेंगे. पैदल चलने में भी जरा सी चूक होने पर आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. सड़क पर जगह-जगह बना गड्ढे हमेशा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. प्रतिदिन इस सड़क पर छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है. बनचोलहा, भगवानपुर, खजुरी के अतिरिक्त आसपास के दर्जनों गांव के लोगों के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. रोज हजारों लोग इस सड़क मार्ग से आवाजाही करते हैं. मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनायी गयी इस सड़क का निर्माण वर्ष 2015-16 में शिवकृष्णा बिल्डर्स प्रा.लि. सहरसा द्वारा 5 वर्षीय अनुरक्षण पर 61 लाख 31 हजार 568 रुपये की लागत से किया गया था. जिसके बाद इस सड़क पर कोई मरम्मत का काम नहीं हो पाया है. वर्षों से इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है. जिसे मरम्मत कराने के लिए कई बार स्थानीय लोगों द्वारा यहां के विधायक और सांसद के पास मौखिक रूप से मांग की गयी, लेकिन कोई असर नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने इस सड़क के अतिरिक्त बैजनाथपुर से खजुरी, परिहारपुर और भगवानपुर, बनचोलहा जाने वाली सड़क की भी मरम्मत कराने की मांग विभाग से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है