India vs Australia: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. वह सोमवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केवल 9 रन पर आउट हो गए. यह पांच मैचों की सीरीज में रोहित का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है और उन्होंने पैट कमिंस की गेंद पर आउट होने के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह छठी बार था जब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में कमिंस ने आउट किया. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में यह सबसे ज्यादा बार है, जब किसी कप्तान ने विपक्षी कप्तान को आउट किया है. स्टार बल्लेबाज को अपने खराब फॉर्म के कारण फैंस के साथ-साथ विशेषज्ञों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ेगा.
कमिंस ने फिर किया रोहित को आउट
मेलबर्न में भारत की दूसरी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने शुरुआत में काफी धैर्य का परिचय दिया. हालांकि गली में मिशेल मार्श द्वारा लिए गए शानदार कैच की वजह से वह आउट हो गए और एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. पैट कमिंस की फुल लेंथ की गेंद बल्ले का किनारा लेकर तेजी से मार्श की तरफ गई और उन्होंने अद्भुत फुर्ती का परिचय देते हुए गेंद को लपक लिया.
यह भी पढ़ें…
‘कप्तान नहीं होते तो प्लेइंग XI में नहीं होते रोहित’, टी 20 वर्ल्ड कप विनर ने कही कड़वी बात
विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर रवि शास्त्री का चौंकाने वाला बयान
टेस्ट में विपक्षी कप्तान को सर्वाधिक बार आउट करने वाले कप्तान
6 – रोहित शर्मा – पैट कमिंस *
5 – टेड डेक्सटर – रिची बेनॉड
5 – सुनील गावस्कर – इमरान खान
4 – गुलाबराय रामचंद – रिची बेनो
4 – क्लाइव लॉयड – कपिल देव
4 – पीटर मे – रिची बेनॉड
भारत को मिला था 340 रनों का लक्ष्य
चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 234 रन पर आउट हो गई और उसने भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य रखा. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5/57) ने उम्मीद के मुताबिक पांच विकेट लेकर गेंदबाजों का नेतृत्व किया. मोहम्मद सिराज (3/70) और रवींद्र जडेजा (1/33) ने उनका अच्छा साथ दिया. बुमराह ने रविवार को अपने 200 विकेट पूरे करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था.
सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई टीम इंडिया
340 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया. टीम ने एक समय 33 के स्कोर पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. भारत ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन जायसवाल के विवादित आउट दिए जाने के बाद निचला क्रम नाकाम हो गया. ऋषभ पंत एक बार फिर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक दिया. भारत यह मुकाबला हार गया और सीरीज मे 1-2 से पिछड़ गया है.