प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गम्हरिया में बाइक की डिक्की का लॉक तोड़ कर अज्ञात दो बदमाशों द्वारा 39,000 रुपये की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पीड़ित कुंडा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह मामले की शिकायत देने जसीडीह थाना पहुंचे. पूरा घटनाक्रम घटनास्थल गिधनी गम्हरिया स्थित सीमेंट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस संबंध में पीड़ित प्रदीप ने जसीडीह थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. प्रदीप ने बताया कि एसबीआइ, साधना भवन शाखा में सुबह करीब 11 बजे पुत्र रणवीर के साथ पहुंचकर 55000 रुपये की निकासी की. इसके बाद 16000 रुपये सीमेंट दुकान में देने के लिए पॉकेट में रखा तथा बाकी 39000 रुपये थैले में डालकर बेटे की ग्लैमर बाइक की डिक्की में रखा. इसके बाद दोनों पिता-पुत्र बैंक से निकलकर सीधे गिधनी गम्हरिया स्थित आनंद मोदी की दुकान में पहुंचे. बाइक को खड़ी कर उनलोगों ने दुकान के अंदर जाकर सीमेंट के पैसे दिये. उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश उनलोगों की बाइक के पास आकर रुका. इसके बाद पीछे बैठे बदमाश ने उनकी ग्लैमर बाइक की डिक्की तोड़कर रुपयों से भरा थैला निकाल लिया, जबकि दूसरा बदमाश बाइक स्टार्ट हालत में उसी पर बैठा रहा. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश वहां से देवघर की तरफ भाग निकले. सीमेंट दुकान में रुपये देने के बाद दोनों बाप-बेटे बाइक के पास आये, तो डिक्की टूटा पाया और रुपयों से भरा थैला गायब था. उनलोगों द्वारा हो-हल्ला करने पर सीमेंट दुकानदार बाहर निकले. पुन: उनलोगों को साथ ले जाकर सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें पूरे घटनाक्रम की जानकारी हुई. इसके बाद प्रदीप अपने बेटे रणवीर के साथ मामले की शिकायत देने साइबर थाना देवघर आये, जहां से दूसरे थाना का मामला बताकर उनलोगों को जसीडीह थाना भेज दिया गया. प्रदीप ने बताया कि उक्त रुपयें उन्हें मजदूर व मिस्त्री को देने थे. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह थाने की पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है. हाइलाइट्स – जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गम्हरिया गांव में सीमेंट दुकान के पास हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है