11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ

सभी खेलों में 1500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

-5-प्रतिनिधि, अररिया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में रविवार से वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर बैडमिंटन, बॉल थ्रो ,टॉफी रेस, ऊंची कूद, लंबी कूद, सुई धागा रेस, म्यूजिकल बाल, म्यूजिकल चेयर, खो-खो, साइकिल रेस, वॉलीबॉल, स्किपिंग आदि के अलावा डेड़ दर्जन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. उपरोक्त सभी खेलों में 1500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें सफल प्रतिभागी को स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर 12 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि सब-इंस्पेक्टर पूजा कुमारी व मुख्य अतिथि प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के जिला संचालिका राजयोगिनी उर्मिला बहन द्वारा दीप प्रज्वलित व झंडोत्तोलन कर किया गया. इस अवसर पर अररिया आरएस थाना के अन्य अधिकारी, सेवानिवृत्ति बैंक कर्मी संजय गुप्ता आदि के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे. कार्यक्रम शुरुआत में मशाल प्रज्वलित कर खेल मैदान के चारों ओर मार्च किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक संजय प्रधान व प्राचार्य राजेश रंजन ने बैच पहना कर व बुके देकर देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में उपस्थित मुख्य अतिथि ने खेल की महता पर प्रकाश डाला व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल को आवश्यक बताया. उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह ने बच्चों को खेल में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बातें कही. खेल को जीवन का अंग बताया. इस मौके पर सभी मीडिया कर्मी को निदेशक संजय प्रधान ने बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन अर्जुन कुमार झा व प्राचार्य द्वारा बारी-बारी से किया गया. इस मौके पर पंकज द्विवेदी, पीटीआई शिक्षक कौशिक घोष, शिक्षक अर्जुन कुमार झा, मृणाल प्रधान, शिक्षिका कविता, माला ,पुष्पा ,साधना यादव, अंशु, संतोषी भगत, राजेश गुप्ता ,विकास ,वीरेंद्र सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें