10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : साल की अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर में लगा तांता, 70 हजार भक्तों ने की पूजा

साल की अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. सोमवारी को बाबा मंदिर का पट शाम सवा चार बजे तक बंद किया गया. इस दौरान पट बंद होने तक करीब 70 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की.

संवाददाता, देवघर : साल की अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. सोमवारी को बाबा मंदिर का पट शाम सवा चार बजे तक बंद किया गया. इस दौरान पट बंद होने तक करीब 70 हजार भक्तों ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. वहीं 4505 भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किये. सोमवार को बाबा मंदिर का पट सुबह चार बजे खोला गया. पट खुलने के बाद सबसे पहले मां काली उसके बाद बाबा भोलेनाथ की दैनिक सरदारी पूजा की गयी. वहीं करीब सवा पांच बजे से आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ कराया गया. साथ ही भक्तों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए सुबह आठ बजे के बजाय छह बजे से ही कूपन का काउंटर खोल दिया गया. इस दौरान आम कतार जहां क्यू कॉम्प्लेक्स से संचालित करने की व्यवस्था थी, वहीं कूपन वाली कतार को पूर्व की तरह मंदिर प्रशासनिक भवन परिसर की ओर से संचालित किया गया. अंतिम सोमवारी पर दर्जनों की संख्या में भक्तों ने बाबा व मां पार्वती मंदिर के बीच गठबंधन भी कराये तथा वैवाहिक जीवन सुखमय होने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें