12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद घंटों में ही बदलेगा ट्रांसफॉर्मर, मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति

शहरवालों को मिलेगी मोबाइल ट्रांसफाॅर्मर की सुविधा, लगाये जा रहे कवर्ड वायर

साहिबगंज. विद्युत आपूर्ति दुरुस्त करने को लेकर राज्य सरकार कई कदम उठा रही है, जहां विद्युत उपभोक्ताओं को 200 यूनिट विद्युत उपयोग की फ्री व्यवस्था उपलब्ध करायी है. वहीं नंगा तार को भी बदलकर कवर्ड वायर लगाने की व्यवस्था शुरू कर दी है. अधिकांश स्थानों पर केबल वायर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति करायी जा रही है. निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है. पहले आये दिन हल्की-सी हवा और बारिश से विद्युत तार आपस में एक-दूसरे के संपर्क में आने से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती थी. कहीं-कहीं विद्युत पोल गिर जाता था. लंबा समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित हुआ करता था. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. खासकर गर्मियों में लोगों को विद्युत पानी की काफी किल्लत होती थी. पर ऐसी व्यवस्था को विद्युत विभाग ने समाप्त करने की और अहम कदम बढ़ाया है. हम बात कर रहे हैं मोबाइल ट्रांसफार्मर की. यह भी एक बेहतर सुविधा के रूप में मानी जायेगी. लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए कि पहले के समय में जब भी किसी इलाका का ट्रांसफाॅर्मर जल जाता था तो लोग अपने आप में यह निश्चित कर लेता थे कि अब कम से कम 15 दिनों का वक्त लग जायेगा. पर धीरे-धीरे समय बिता गया. विद्युत विभाग व्यवस्था में सुधार आ रही है. महज कुछ घंटे में ही नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. डॉग वायर से लो वोल्टेज व फॉल्ट की समस्या होगी दूर पहले शहर में डीजल वायर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जाती थी. इससे आये दिन कहीं ना कहीं बड़ा फाॅल्ट हो जाता था. इससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती थी. लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था. अधिक लोड होने पर लो वोल्टेज की भी समस्या बनी रहती थी. आए दिन इसकी शिकायत विभाग को मिला करता था विभाग ने इस समस्या के निराकरण के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठाने का काम किया है. पहले चरण में साहिबगंज शहर को समस्या से निदान के लिए शटडाउन लेकर तार बदलने का काम किया गया. विभाग के टेक्नीशियन के अनुसार शहर में डीजल वायर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी. अब यह डॉग वायर के माध्यम से होगी. डॉग वायर काफी शक्तिशाली वायर के रूप में माना जाता है. इससे छोटी-मोटी समस्याएं दूर हो जायेगी. प्रथम चरण में दहला फीडर के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्र के तार को बदला है. दूसरे चरण में भी डॉग वायर का काम किया जायेगा, जिस क्षेत्र में कवर्ड वार्ड नहीं लगा है. वैसे क्षेत्र में भी बहुत जल्द कवर्ड वायर लगा दिया जायेगा. क्या कहते हैं कनीय अभियंता आये दिन शहर में बिजली की समस्या बनी रहती थी. इसके निराकरण के लिए विभाग ने तकनीकी तौर पर शहर में डीजल वायर की जगह डॉग वायर लगाया गया है, जिससे अब लोग वोल्टेज, वायर का पंचर होना, सहित समस्या का निराकरण होगा. नील गगन, जेइ क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता निश्चित तौर पर विद्युत विभाग आये दिन उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए काम कर रहे हैं. पहले शहर में नंगा वायर था, जिसे बदलकर कवर्ड वायर किया गया. बाकी जगह में जल्द काम शुरू हो जायेगा. ट्रांसफाॅर्मर मरम्मत का कार्य भी अब साहिबगंज में किया जा रहा है, जो पहले दूसरी जगह हुआ करता था. मोबाइल ट्रांसफाॅर्मर की सुविधा भी शहरवासियों को मिल गयी है. खराब ट्रांसफॉर्मर अब चंद घंटों में बदला जायेगा. शंभू नाथ चौधरी, कार्यपालक अभियंता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें