वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत बावनबीघा मुहल्ला स्थित मां ललिता हॉस्पिटल के समीप के एक बंद घर की कुंडी काटकर दो चोर प्रवेश किये और अंदर ट्रंक सहित संदूक आदि तोड़कर सामान चोरी कर रहे थे. इसी बीच घर में लगे सीसीटीवी से मोबाइल कनेक्ट रहने से मकान मालकिन गीता देवी को घटना की जानकारी हो गयी. इसके बाद उन्होंने बगल में रहने वाले रिश्तेदार सहित मुहल्ले के लोगों को मोबाइल पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मुहल्ले के लोग एकजुट होकर हो-हल्ला करते हुए वहां आ रहे थे, तभी दोनों चोर निकलकर भागने लगे. उस क्रम में मुहल्ले के लोगों के साथ चोरों की मुठभेड़ भी हुई. भागने के क्रम में बगल गली में एक चोर गिर पड़ा. उस दौरान पकड़े जाने के डर से उक्त चोर ने एक राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद दोनों चोर भाग निकले. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. हालांकि खोखा घटनास्थल पर पुलिस को नहीं मिल सका. यह घटना रविवार देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच की बतायी जा रही है. बाद में घटनास्थल पर एक चांदी का पायल गिरा मिला. वहीं चोर घर के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर खोलकर अपने साथ ले गये. पुलिस पूरी मामले की पड़ताल में जुटी है
.
मोबाइल से कनेक्ट सीसीटीवी से घटना का चला पता
जानकारी के मुताबिक, मकान मालकिन अपना इलाज कराने बेंगलुरु गयी है. उनका भांजा आदित्य कुमार ने बताया कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जो मामी के मोबाइल से जुड़ा है. देर रात अचानक उन्होंने अपने मोबाइल फोन में देखा कि घर के अंदर दो चोर घुसकर ट्रंक, संदूक आदि खंगाल रहे हैं. देर रात करीब 1:00 बजे मामी ने उसे कॉल कर मामले की जानकारी दी. वहीं अन्य पड़ोसियों को भी मामी ने कॉल कर घटना की सूचना दी. इसके बाद पड़ोसियों के साथ मिलकर आदित्य मामी के घर के पास पहुंचा. घर के मुख्य गेट के पास एक अपराधी हाथ में हथियार लिए खड़ा था व उसका दूसरा साथी घर के अंदर सामान समेट रहा था. हो हल्ला करने पर दोनों भागने लगे. इस क्रम में हवा में एक राउंड गोली चला दी. फायरिंग की घटना के बाद मुहल्ले वाले सहम कर रुक गये तो दोनों चोर मौका पाकर भाग निकला. आदित्य ने बताया कि एक चोर नगर निगम लिखा हुआ टी-शर्ट पहने हुए था.ताला तोड़कर अंदर किया था प्रवेश
उन्होंने बताया कि घर के मुख्य गेट की कुंडी काटकर चोरों ने ताला निकाल दिया. इसके बाद अंदर सभी कमरे का ताला तोड़ा और एक कमरे के अंदर रखे ट्रंक का ताला तोड़कर कीमती चीजों की तलाश की. कमरे के अंदर सारा सामान जहां-तहां बिखरा पड़ा हुआ है. हालांकि चोर कमरे से क्या ले गये, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. दो दिनों बाद जब मकान मालकिन वापस लौटेंगी, तब इस बारे में कुछ पता चला पायेगा. फिलहाल प्रारंभिक सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.रिटायर्ड डीएसपी के किरायेदार के घर हुई चोरी का तीन माह बाद भी नहीं हुआ खुलासा
बावनबीघा मुहल्ला निवासी एक रिटायर्ड डीएसपी के किरायेदार एक सीआरपीएफ कर्मी राकेश कुमार के फ्लैट से 03 अक्तूबर की रात को चोरों ने नकदी रुपये व जेवरात की चोरी की थी. खिड़की का ग्रिल काटकर घर में घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर से करीब 40,000 रुपये नकद और आठ से 10 लाख रुपये के जेवर चुरा ले गये थे. इस संबंध में सीआरपीएफ कर्मी राकेश कुमार की पत्नी सुरुचि कुमारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीन माह बाद भी मामले में नगर थाने की पुलिस सुराग नहीं खोज सकी है. इसी बीच बगल में ही चोरों ने पुन: दस्तक दे दी.हाइलाइट्स
– नगर थाना क्षेत्र के बावनबीघा मुहल्ले की घटना, घर के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर ताेड़कर ले भागे चोर-मकान मालकिन गीता देवी इलाज कराने गयी है बेंगलुरु, मोबाइल से कनेक्ट सीसीटीवी में देख पड़ोसियों को दी सूचना
-लोगों के मुताबिक, एक चोर ने पहनी थी नगर निगम लिखी गंजीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है