9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति यात्रा में सीएम सीवान को देंगे बाइपास का तोहफा

जिले को नये वर्ष में बाइपास सड़क का तोहफा मिलेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात जनवरी को जिले में प्रगति यात्रा पर आ रहे हैं.इसी में बाइपास सड़क निर्माण की घोषणा करेंगे.

संवाददाता, सीवान.जिले को नये वर्ष में बाइपास सड़क का तोहफा मिलेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात जनवरी को जिले में प्रगति यात्रा पर आ रहे हैं.इसी में बाइपास सड़क निर्माण की घोषणा करेंगे. इसके लिये पचरुखी के नारायणपुर गांव के समीप तैयारी शुरू कर दी गयी है. सीएम नारायणपुर जाकर बाइपास सड़क निर्माण के लिये चिह्नित स्थल का निरीक्षण भी कर सकते है. बाइपास सड़क 13.10 किलोमीटर लंबी नारायणपुर से गोपालापुर तक होगा. इसके निर्माण पर करीब 196 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. सड़क निर्माण के दौरान चार पुल और एक आरओबी का भी निर्माण होगा. आरओबी का निर्माण रेलवे को क्रॉसिंग के दौरान गोपालपुर के समीप होगा. बाइपास सड़क पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर से निकलेगा.वहां से निकलकर पचरुखी, हुसैनगंज और सीवान सदर प्रखंड के कई गांवों से होते हुए सीवान-सिसवन व सीवान आंदर मुख्य मार्ग को क्रॉस करते हुए सीवान सदर प्रखंड के गोपलापुर के पास निकल जायेगा और राम जानकी पथ में जाकर मिल जायेगा. इसके निर्माण होने से शहर में लगने वाले भीषण जाम से निजात मिलेगा. बाइपास के बाद शहर पर वाहनों का दबाव घटेगा बाइपास निर्माण के बाद शहर पर वाहनों का दबाव घटेगा बल्कि आने जाने में लोगों को सहूलियत भी होगी. यात्रा में लगने वाले समय भी काफी कम हो जायेगा. लोगों को छपरा पटना,यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया, लखनऊ, दिल्ली सहित अन्य शहरों में जाने के लिये शहर से गुजर कर नहीं जाना पड़ेगा. बाइपास बनने से लोगों को किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना आने का सपना साकार होगा. इस सड़क में पचरुखी अंचल के नारायणपुर, मल्लुपुर ,हुसैनगंज अंचल के बड़रम,बिंदवल, रसुलपुर, छाता, छपियां, मड़कन, हबीबनगर, प्रतापपुर, टिकरी, तेतरिया, सीवान सदर अंचल के मझवलिया, देवापाली और अखैनिया गांव की भूमि पड़ेगी. सड़क के चौड़ा होने से आवागमन होगा बेहतर सीवान-आंदर पथ के चौड़ीकरण का घोषणा सीएम के द्वारा करने के बाद निर्माण की रास्ता साफ हो जायेगा.इससे हुसैनगंज व आंदर बाजार सहित रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न गांवों का सूरत बदल जायेगी. साथ ही आवागमन भी बेहतर होगा. 16.25 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कार्य पर करीब 68 करोड़. रुपये खर्च होंगे. चौड़ीकरण कार्य के दौरान टेढ़ी घाट के समीप पुल का निर्माण नहर पर कराया जायेगा. सड़क बन जाने के बाद आवागमन की सुविधा बेहतर होगी. इसको लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मुख्यमंत्री शहर के आंदर ढाला के समीप पहुंचेगे और सड़क का निरीक्षण के बाद चौड़ीकरण कार्य के संबंध में घोषणा करेंगे. इसको लेकर लगातार अधिकारियों के द्वारा तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है. छात्रावास का सीएम करेंगे उद्घाटन जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल गांव में 520 बेड का पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास का निर्माण पूरा करा लिया गया है. इसके निर्माण पर करीब 46 करोड़ रुपये खर्च किया गया है.इसका उद्घाटन सीएम के हाथों होने वाला है. इसके लिये तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है. छात्रावास में स्मार्ट क्लास, माडर्न लैब, लाइब्रेरी और अन्य व्यवस्था रहेगी. आंदर प्रखंड मुख्यालय में लगभग 2.5 करोड. की लागत से बने बुनियाद केंद्र का भी उद्घाटन होना है. यह समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलता है. सीएम की यात्रा को देखते हुए सरकारी कार्यालयों व सरकारी विद्यालयों का रंग-रोगन भी शुरू हो गया है. कलाकार विभिन्न प्रकार के चित्र बनाने में जुटे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें