9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: शिक्षा विभाग में हुई बैठक से गायब रहे 312 निजी विद्यालय के प्रबंधक

Darbhanga News:जिले में प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालय प्रबंधकों के साथ डीइओ केएन सदा ने सोमवार को जिला स्कूल परिसर में बैठक की.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालय प्रबंधकों के साथ डीइओ केएन सदा ने सोमवार को जिला स्कूल परिसर में बैठक की. अनुमंडल बार आयोजित बैठक में पहले दिन सदर अनुमंडल के 373 विद्यालय प्रबंधक को आमंत्रित किया गया था. इसमें से मात्र 61 निजी विद्यालय के प्रबंधक उपस्थित हुए. दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन मंगलवार को बिरौल एवं बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र के प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालय के प्रबंधकों को बैठक में बुलाया गया है. एसएसए डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा ने बताया कि प्रथम दिन की बैठक से 312 विद्यालय प्रबंधकों का अनुपस्थित रहना चिंता का विषय है. कहा कि यह आरटीइ के तहत प्रावधानित निर्देश का उल्लंघन है. उपस्थित विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर अपार आइडी जनरेट करते हुए आरटीइ के तहत ज्ञानदीप पोर्टल पर इनटेक कैपेसिटी की प्रविष्टि करते हुए कार्यालय को प्रतिवेदित करें.

230 निजी विद्यालयों ने अबतक नहीं शुरू किया है अपार आइडी जनरेशन का काम

विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के 230 निजी विद्यालयों द्वारा अपार आइडी जनरेशन का काम अब तक प्रारंभ नहीं किया गया है. अब भी निजी विद्यालय में नामांकित लगभग 11000 छात्र-छात्रा आधार से अनाच्छादित हैं. सभी प्रस्वीकृत प्राप्त निजी विद्यालय का आरटीइ के तहत अलाभकारी एवं अभिवंचित समूह के बच्चों का 25 प्रतिशत नामांकन के लिये ज्ञानदीप पोर्टल पर इनटेक कैपेसिटी प्रविष्टि करनी है. लेकिन, 395 विद्यालय के विरुद्ध मात्र 178 द्वारा ही इनटेक कैपेसिटी की प्रविष्टि की गयी है. बैठक में एसएसए डीपीओ डॉ मुस्तफा के अलावा एमआइएस प्रबंधक प्रशांत कुमार गुप्ता, डीपीएम मनित कुमार कानू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें