16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल व मैगजीन फेंककर भाग रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों पकड़ा

साकेतपुरी व लहेरी टोला मुहल्ले में रेकी कर रहे थे दो युवक, लोगों को हुआ संदेह

देर शाम सोमवार को शहर के गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर बद्री पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की देर शाम पिस्टल व मैगजीन फेंक कर भाग रहे दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पहचान बिहार के गया निवासी गौरव (18 वर्ष) व विशाल (19 वर्ष) के रूप में की गयी. दोनों युवकों के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट भी की है. पकड़े गये युवकों के पास एक देसी पिस्टल व मैगजीन था, जिसे फेंक कर भाग रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

क्षेत्र में रेकी कर रहा था युवक, संदेह होने पर युवकों ने खदेड़ा

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों पूरे दिन लहेरी टोला व साकेतपुरी के सामने रेकी करते देखा गया. इसके बाद संदेह होने पर लोगों ने पूछताछ की. पूछताछ किये जाने के बाद युवक भागने लगा. इसी क्रम में युवकों ने पिस्तौल व मैगजीन को फेंक दिया. युवक को शहर के लहेरी टोला व साकेतपुरी मुहल्ला में रेकी करते हुए देखा गया है. इसी बीच साकेतपुरी के कुछ लड़कों को शक हुआ, तो पकड़ाये लड़कों को खदेड़ने का प्रयास किया. भागते-भागते युवकों ने पिस्टल को पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया. इसमें मैगजीन भी वहीं गिर गया, जिसको बाद में टाइगर मोबाइल के जवानों ने बरामद कर लिया गया. युवकों को भीड़ से हटाकर नगर थाना की पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. दोनों युवक आखिर किस मंशा से पिस्टल के साथ घूम रहा था. लूटपाट की योजना थी या किसी दूसरे अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए शहर में चक्कर काट रहे थे. युवक सफेद रंग की अपाची बाइक से थे, जिसका नंबर बीआर 01 डीसी 6773 है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. हालांकि पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार किया है. कहा गया है पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

पोड़ैयाहाट में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

देसी रिवाल्वर का भय दिखाकर ग्राम डोडा बांध के समीप एक आदिवासी वृद्ध महिला एक हजार रुपये छिनतई करते हुए युवक को पकड़ा गया है. पकड़ाये युवक की पहचान दादू घूट के रोहित यादव के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने ही युवक को रंगेहाथ पकड़ा है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद ग्रामीणों से हल्की-फुल्की नोंकझोंक भी हुई. गिरफ्तार युवक को पोड़ैयाहाट थाना लाया गया है. पुलिस ने थाना में केश 154 / 24 दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है. प्लस टू हाइस्कूल के सामने खदेड़ कर लोगों ने पकड़ा है. युवक की पिटायी भी की गयी है. बाद में युवक को पकड़ कर नगर थाना लाया गया. नगर थाना में युवक से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें