16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम का बदला मिजाज, पूरा दिन आकाश में छाया रहा बादल

मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. सुबह में घना कुहासा छाया रहा. वहीं कनकनी भी बढ़ी रही. पूरे दिन आकाश मे बादल छाये रहे.

समस्तीपुर : मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. सुबह में घना कुहासा छाया रहा. वहीं कनकनी भी बढ़ी रही. पूरे दिन आकाश मे बादल छाये रहे. 12 बजे के आसपास कुछ देर के लिए कहीं कहीं धूप की झलक दिखी. फिर बादल से सूर्य ढक गया. ठंड व मंद हवाएं भी चलती रही. चल रही पछिया हवा की गति 13.2 किलोमीटर प्रति घंटा रही. आज का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. आज का अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. आज का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान में 6.3 डिग्री नीचे रहा. रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि मौसम में यह परिवर्तन बादल आने के कारण हुआ है. उन्होंने बताया कि वातावरण में निचला बादल आ गया है. इसके कारण रात के तापमान के गिरने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के भीतर निचले बादल के छंट जाने की उम्मीद है. उसके बाद माैसम सामान्य होने की संभावना है. आज पूरे दिन लोग धूप का इंतजार करते हैं. सुबह में कोहरा के कारण दृश्यता बहुत कम रही. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कोहरा के कारण धीमी रही. अचानक से बढ़ी ठंड से बचने के लिये लोग अलाव सेंकते रहे. वहीं हीटर और ब्लोअर भी जलाकर लोग ठंड से बचे. कुहासा के कारण मॉर्निंग वॉक के लिए भी आम दिनों की अपेक्षा बहुत कम लोग निकले. सुबह में सड़कों पर भीड़ भाड़ भी कम रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें