इएसआइसी की फर्जी वेबसाइट बना निकाली बहाली
Jamshedpur News :
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) का फर्जी वेबसाइट बना बहाली निकालने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें युवाओं से बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगा गया है.कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने बहाली निकालने की सूचना को फर्जी बताया. कहा कि इएसआइसी की ओर से इस प्रकार की कोई बहाली नहीं निकली गयी है, किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचें. इएसआइसी में मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोअर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क, हेड क्लर्क और सिक्योरिटी ऑफिसर जैसे पदों पर बहाली का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इएसआईसी आदित्यपुर प्रबंधन का कहना है कि यहां मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोअर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क की बहाली होती ही नहीं है. लोग फर्जी विज्ञापन के झांसे में न आएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है