12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : रेलवे के जूनियर इंजीनियर के घर डकैती कांड में जमशेदपुर से तीन व छत्तीसगढ़ से एक गिरफ्तार, आठ लाख के गहने बरामद

Jamshedpur News : बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या एल 204/1 में दिलीप पंडा के घर हुई डकैती का राउरकेला पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

-बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी में 18-19 अक्तूबर की रात हुई थी डकैती

-हथियार दिखाकर परिवार को बंधक बनाने के बाद वारदात को दिया गया था अंजाम

Jamshedpur News :

बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या एल 204/1 में 18 अक्तूबर की रात रेलवे के जूनियर इंजीनियर दिलीप पंडा के घर हुई डकैती की वारदात का राउरकेला पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. चार आरोपियों को इस कांड में गिरफ्तार किया गया है तथा आठ लाख से अधिक के गहनों की बरामदगी पुलिस ने की है.

सोमवार को डीआइजी बृजेश राय और एसपी नीतेश वाधवानी ने गिरफ्तारी और बरामदगी की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. साथ ही पीड़ित को गहने भी सौंपे गये. गौरतलब हो कि 18 अक्तूबर की रात हथियार दिखाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. वारदात की रात पांच हथियारबंद युवकों न रेलकर्मी के घर में घुस कर उनकी पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था. भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण अपराधी ले उड़े थे. करीब 380 से 400 ग्राम सोने-चांदी के जेवरात बदमाश ले गये थे. वारदात के बाद पुलिस ने संदेह जाहिर किया था कि इसमें राज्य के बाहर के अपराधियों की संलिप्तता है. अपराधियों को पकड़ने के लिए राउरकेला एसपी की अगुवाई में टीम गठित की गयी थी.

इनकी हुई गिरफ्तारी

1. सुनील कुमार सिंह (35)- गोबराही, छपरा जिला, बिहार का मूल निवासी तथा वर्तमान जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत नामोटोला निवासी2. अजय कुमार अंचल (34)- छत्तीसगढ़ के शक्ति जिला के मालखोरदा थाना अंतर्गत डोमा का मूल निवासी, फिलहाल नयाबाजार राउरकेला का निवासी3. सचिन महतो (23), गोसाई मोहल्ला, बागबेड़ा थाना जमशेदपुर4. रविशंकर वर्मा (36), परसुडीह थाना अंतर्गत मांझी बागान, कीताडीह, जमशेदपुर का निवासी

इन गहनों की हुई बरामदगी

-सोने की नेकलेस, सोने की चेन, लॉकेट के साथ सोने की चेन, सोने का ब्रेसलेट, सोने की दस अंगूठी (महिला), सोने की आठ अंगूठी (पुरुष), पांच जोड़ी कान की बाली, सोने की तीन चूड़ियां, एक जोड़ी चांदी की पायल, 70 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, एक स्टील कटर प्लास, कुल 120 ग्राम सोना, 40 ग्राम चांदी के आभूषण.

परिवार को सौंपे गये जेवरात

पुलिस मुख्यालय में पीड़ित परिवार की लक्ष्मीप्रिया पंडा और दिलीप पंडा को पुलिस अधिकारियों ने जेवरात सौंपे. पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जाहिर किया. कहा कि उस रात पूरा परिवार सोया था. अचानक देखा कि गले में चाकू लगाकर एक शख्स ने उन्हें दबोच रखा है. हाथ-पैर बांधने के बाद वारदात को अंजाम दिया. साथ ही धमकी दी गयी कि पुलिस को किसी प्रकार की शिकायत नहीं करें. दिलीप पंडा ने आगे बताया कि वे एक सरकारी मुलाजिम हैं, लिहाजा उन्होंने तय किया था कि वे शिकायत दर्ज करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें