12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news धुंआवै चंडिका स्थान के चंडिका मंदिर में चोरी

सनोखर थाना क्षेत्र स्थित धुंआवै चंडिका स्थान में वर्षो स्थापित मां चंडिका मंदिर परिसर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़ कर हजारों की चोरी की

सनोखर थाना क्षेत्र स्थित धुंआवै चंडिका स्थान में वर्षो स्थापित मां चंडिका मंदिर परिसर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़ कर हजारों की चोरी की. चोरों ने मंदिर परिसर के मेन गेट का ताला तोड़ एक क्विंटल लोहे से बनी दानपेटी को उखाड़ कर चोरी की. मंदिर के अंदर आलमारी में रखे 25 हजार नकद राशि और महारानी की सोने की टिकली (मंगलिका), चांदी का मुकुट, चांदी का प्लेट, चांदी की लोटकी लेकर भाग गये. मंदिर में चोरी की सूचना क्षेत्र में काफी तेजी से फैल गयी. सुबह से ही मंदिर परिसर में लोगों का आना-जाना लगा रहा. सूचना पर सनोखर थानाध्यक्ष रन्तेज भारती दल बल के साथ मंदिर परिसर पहुंचे और पुजारी से घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

कहते हैं मंदिर के पुजारी

मंदिर के पुजारी बांके पंडित ने बताया कि रात करीब आठ बजे मंदिर के सभी ताला लगा कर वह घर चले गये थे. सुबह जब गांव के लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे, तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा व दानपेटी गायब देखा. खबर मिलने पर मंदिर पहुंचे, तो मंदिर का दानपेटी नहीं थी. मंदिर का ताला टूटा था. जब अंदर गये, तो आलमारी में रखे लगभग 25 हजार नकद और माता रानी के कई जेवर गायब पाया. सनोखर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. चोरी की घटना से गांव के लोगों में आक्रोश है. लोग मंदिर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

दुर्गा पूजा के बाद नहीं खुली थी दानपेटी :

मंदिर परिसर में एक क्विंटल लोहे से बना मजबूत दानपेटी दुर्गा पूजा के बाद नहीं खुली थी. पुजारी ने बताया की दानपेटी तीन माह में खुलने पर 25-30 हजार तक की राशि निकलती है. मंदिर के अध्यक्ष के समक्ष की दुर्गा पूजा में ही दान पेटी खोली गयी थी, उसके बाद दान पेटी नहीं खुली है. दानपेटी में भी अनुमति 30 हजार तक की राशि होगी.

कहते है थानाध्यक्ष :

सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया कि मंदिर से दानपेटी. माता रानी का टीका, मुकुट, प्लेट, लोटकी व कुछ नकद राशि चोरी की सूचना पर पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. मंदिर के पुजारी से लिखित बयान की मांग की गयी है. आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें