12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news वाहन चालक से रंगदारी मांगने की शिकायत

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर के समीप छोटे वाहनों से रंगदारी की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है.

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर के समीप छोटे वाहनों से रंगदारी की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को थाना पहुंचे असरगंज के टेंपो चालक महेश कुमार ने पुलिस को बताया कि जबरन टेंपो रोक कर रंगदारी सौ-पचास रुपये मांगा जाता है. नहीं देने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है. 50 रुपये रंगदारी के रूप में मांगा, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. मेरे अलावा अन्य वाहन चालकों से भी अपराधियों ने पैसे की उगाही की है. घटना की सूचना पर पहुंचे 112 की टीम मामले में एक युवक को पकड़ कर थाना लायी. पूछताछ की जा रही है.

ठंड से जनजीवन प्रभावित

सुलतानगंज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की रात से अचानक पछुआ हवा चलने से ठंड के साथ कनकनी बढ़ने से सोमवार को लोगो का जनजीवन प्रभावित हो गया. सुबह रिमझिम बारिश से ठंड में वृद्धि देखी गयी. बाजार में चहल-पहल कम दिखी. ठंड के साथ ही कोहरे का प्रकोप बढ़ने लगा है. नप की ओर से अलाव या फिर कंबल का वितरण नहीं किया गया है. प्रखंड ने कंबल वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है. नगर परिषद के ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया की सामान्य बोर्ड की बैठक में निर्णय लिये जाने के बाद कंबल क्रय किया जायेगा. आवश्यकता के अनुसार अलाव की व्यवस्था की जायेगी.

विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र का वितरण

सुलतानगंज सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों का औपबंधिक व पदस्थापना नियुक्ति पत्र बीआरसी से वितरित किया गया. बीआरसी कर्मी ने बताया कि वर्ग 6-8 में 64 में 12 शिक्षक ने सोमवार तक नियुक्ति पत्र नहीं लिया. उर्दू विषय में 15 में तीन ने नहीं लिया है. वर्ग वन से फाइव क्लास तक में 342 में 42 शिक्षक ने नही लिया है. वर्ग 9-10 में 104 में 25 ने नहीं लिया है. 11-12 में 21 में तीन शिक्षकों ने सोमवार शाम तक औपबंधिक व पदस्थापना नियुक्ति पत्र नहीं लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें