रांची़ कांके रोड निवासी एक नाबालिग छात्रा की मां ने अपनी पुत्री के गायब होने की प्राथमिकी गोंदा थाना में दर्ज करायी है. छात्रा घर से कपड़े ड्राइक्लीन कराने के नाम पर निकली थी़ बाद में वह जमशेदपुर के एक रिसोर्ट पहुंच गयी. उसकी सहेली और एक युवक के खिलाफ गोंदा थाना में केस दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में महिला ने कहा कि सोमवार को उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया़ फोन रिसीव करने पर मेरी पुत्री ने कहा वह अपने दोस्तों के साथ जमशेदपुर स्थित एक रिसोर्ट में है़ उसने कहा कि एक जनवरी तक वह वापस आ जायेगी. महिला ने प्राथमिकी में कहा है कि उसकी सहेली व उसके दोस्त मेरी नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अज्ञात स्थान पर ले गये हैं. महिला ने अपनी पुत्री को वापस लाने तथा आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है