प्रतिनिधि, मोकामा
छतरपुरा गांव में बैंक मैनेजर सुजीत कुमार के घर बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया. लेकिन घर के लोगों ने मोर्चा संभाला तो बदमाश हथियार छोड़कर फरार हो गये. यह घटना रविवार की देर रात हुई. पुलिस हथियार जब्त कर अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने रविवार की रात बैंक मैनेजर के घर का दरवाजा खटखटाया. बैंक मैनेजर की पत्नी ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने पिस्तौल तान दी. वहीं घर के अंदर दाखिल होकर कीमती सामान और गहने ढूंढने लगे. इस बीच बैंक मैनेजर और अन्य सदस्यों की नींद टूट गयी. बदमाशों का उन्होंने कड़ा विरोध शुरू किया. बदमाशों ने घर के लोगों को जान मारने की धमकी दी. लेकिन इसकी परवाह नहीं कर बदमाशों से बैंक मैनेजर भिड़ गये. बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. इस बीच शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे. इससे घबराकर बदमाश फरार हो गये. अफरातफरी को लेकर एक बदमाश का पिस्तौल गिर गया . ग्रामीणों ने बताया कि मैनेजर हाल ही में घर आये हैं. बदमाश सुनियोजित तरीके से घर में घुसे थे. इस वारदात में इर्द गिर्द के असमाजिक तत्वों के शामिल होने का संदेह है.सड़क किनारे लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया है. पुलिस को सुराग भी मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है