12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का निर्देश : झारखंड में इको टूरिज्म के विकास की योजना बनायें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में इको टूरिज्म के विकास के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

विशेष संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में इको टूरिज्म के विकास के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. वह सोमवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्य सचिव अलका तिवारी, वन विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी एवं पर्यटन सचिव मनोज कुमार के साथ बैठक कर रहे थे. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि झारखंड में इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इको टूरिज्म को इस प्रकार विकसित किया जाये जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ प्रकृति को भी संरक्षित रखा जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि वन पर्यावरण विभाग एवं पर्यटन विभाग बेहतर समन्वय के साथ इको टूरिज्म के विकास के लिए झारखंड के उन स्थानों को चिह्नित करें, जहां इको टूरिज्म की संभावनाएं हैं. सीएम ने अधिकारियों से राज्य में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने वाली योजनाओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने से झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता को देश और दुनिया में एक अलग पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों या दूसरे देशों में जहां इको टूरिज्म के क्षेत्र में अच्छे कार्य हुए हैं वहां के इको टूरिज्म मॉडल का अध्ययन करें. साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर झारखंड को पहचान देने के उद्देश्य से वन विभाग एवं पर्यटन विभाग प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इको टूरिज्म विकसित हो इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. इको टूरिज्म के विकसित होने से झारखंड की प्रकृति धरोहरों को संरक्षित रखा जा सकेगा. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: एक को खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम (फोटो है) रांची. खरसावां के विधायक दशरथ गागराई सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. श्री गागराई ने मुख्यमंत्री से एक जनवरी 2025 को खरसावां में होने वाले शहीद दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया. विधायक श्री गागराई ने बताया कि खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ने सहमति दी है. सीएम यहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहेंगी. साथ ही मंत्री दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, सांसद जोबा माझी, काली चरण मुंडा समेत कई विधायक भी मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें