12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : शराब पीकर व तेज गति से वाहन चलाया तो खैर नहीं, जुर्माने के साथ होगी जेल

हुड़दंगियों से निबटने के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस बल किये गये तैनात, जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुरू हुआ ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान

मंगलवार को साल का अंतिम दिन है. साल के अंतिम दिन और नये साल को लेकर लोग उत्साहित है. इन दो दिनों में जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है. ऐसे में पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ने वाले सैलानियों की भीड़ को देखते हुए धनबाद पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इसके तहत जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. भीड़ में हुड़दंगियों पर नजर बनाये रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. वहीं मैथन, पंचेत, भटिंडा फॉल, बिरसा मुंडा पार्क समेत अन्य पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से द्रोण कैमरे से निगरानी की जायेगी. खासकर शराब पीकर व तेज गति से वाहन चलाते पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई का निर्देश एसएसपी ने सभी थानेदारों को दिया है.

ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ शुरू हुआ चेकिंग अभियान :

साल के अंतिम दिन व नये साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने विशेष जांच अभियान सोमवार से शुरू कर दिया है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाकों में सोमवार की सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. शाम ढलने के बाद अभियान को तेज कर दिया गया. खासकर वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच की गयी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों से जुर्माना वसूला गया.

इन पिकनिक स्पॉटों पर मिलेगी पुलिस हेल्प डेस्क की सुविधा :

31 जनवरी, 2024 व एक जनवरी, 2025 को विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से इस बार खास तैयारी की गयी है. जिले के चिह्नित पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की सहूलियत के लिए मंगलवार व बुधवार को हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. मैथन, पंचेत, भटिंडा फॉल, बिरसा मुंडा पार्क में सैलानियों को पुलिस हेल्प डेस्क की सुविधा मिलेगी. किसी भी तरह की समस्या होने पर सैलानी पुलिस हेल्प डेस्क से सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

तेज रफ्तार पर रोक के लिए विशेष तैयारी :

शहर की सड़कों व एनएच पर तेज रफ्तार से होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने तैयारी की है. इसके लिए शहर व एनएच के सुड़क दुर्घटनाओं से संबंधित हॉट स्पॉट को चिन्हित करते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. तेज रफ्तार वाहन चलाते दिखते ही पुलिस अपने आगे वाली टीम को सूचना देगी. आपसी सामंजस्य बनाकर पुलिस की टीम तेज वाहन चलाने वालों को रोकते हुए कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें