12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : नये साल में बदल जायेगी धनबाद की सूरत, जाम से मिलेगी मुक्ति

उम्मीदें@2025 : नगर निगम का होगा अपना कार्यालय, न्यू टाउन हॉल की तरह एक और भव्य सांस्कृतिक भवन का मिलेगा तोहफा, धनबाद को मिलेगा गया पुल नया अंडरपास

2024 बीतने को है, नया साल 2025 खुशियां और नयी उम्मीदें लेकर आयेगा. 2024 में धनबाद को बहुत कुछ मिला. 2025 में काफी कुछ मिलने की उम्मीद है. नये साल में ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. गया पुल नये अंडरपास का टेंडर हो चुका है. कुछ तकनीकी कारणों से टेंडर लटका हुआ है. जिस कंपनी का चयन किया गया है, वह प्राक्कलन राशि से 10.9 प्रतिशत अधिक रेट कोट किया है. विभाग की ओर से कंपनी को रेट कम करने के लिए लिखा गया है. नये साल में इस पर निर्णय लिया जायेगा. उम्मीद है कि जनवरी में अंडरपास का टेंडर फाइनल हो जायेगा. नया अंडरपास बनने के बाद ट्रैफिक जाम से शहर को निजात मिलेगी. एक अंडरपास से गाड़ियां की इंट्री होगी तो दूसरी अंडरपास से एग्जिट. 30.50 करोड़ की लागत से अंडरपास बनना है.

मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर का काम शुरू, 2027 में होगा पूरा :

मटकुरिया-आरा मोड़ तक फ्लाईओवर का का काम शुरू हो गया है. फ्लाईओवर के लिए क्लिनिंग-ग्रेडिंग का काम चल रहा है. 154.51 करोड़ की लागत से 3.25 किमी फ्लाइओवर व सड़क का निर्माण होना है. मटकुरिया से आरा मोड़ तक नयी सड़क बनने से बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर लोड घटेगा. गोल बिल्डिंग व मेमको मोड़ होकर शहर में इंट्री करनेवाले भारी वाहन सीधे बिनोद बिहारी चौक से आरा मोड़ फ्लाइओवर होते हुए मटकुरिया निकलेंगे. बोकारो व झरिया से आनेवाले वाहन मटकुरिया से फ्लाइओवर होते हुए बिनोद बिहारी चौक होकर निकलेगी. लिहाजा बिनोद बिहारी चौक का एक्सटेंशन किया जायेगा. यहां जंक्शन बनने के बाद वाहनों के आवागमन में परेशानी नहीं होगी. फ्लाईओवर के निर्माण के साथ जंक्शन का भी काम होगा. वर्ष 2027 जुलाई तक काम पूरा करने की डेड लाइन है.

नगर निगम का होगा अपना कार्यालय :

नये साल में नगर निगम का अपना कार्यालय होगा. बिरसा मुंडा पार्क के पास बन रहे प्रधान कार्यालय का काम तेजी से चल रहा है. वर्ष 2025 में यह बनकर तैयार हो जायेगा. 2.6 एकड़ जमीन पर पांच मंजिला अत्याधुनिक प्रधान कार्यालय बन रहा है. 43 करोड़ की लागत से भवन बन रहा है. पांच मंजिला भवन में मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद, नगर आयुक्त समेत सभी अफसरों और कर्मचारियों का अलग-अलग कार्यालय कक्ष होगा.

न्यू टाउन हॉल की तरह निगम का सांस्कृतिक भवन :

न्यू टाउन हॉल की तरह नगर निगम का सांस्कृतिक भवन बनकर तैयार हो गया है. नया साल में धनबाद को तोहफा मिलेगा. बिरसा मुंडा पार्क के समीप सांस्कृतिक भवन बनाया गया है. पांच कराेड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. भवन में 500 दर्शकों की बैठने की जगह होगी. आठ हजार वर्गफीट का हाल तैयार किया गया है.

बैंक मोड़ में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनकर तैयार, नये साल में होगी चालू :

नगर निगम का पुराना कार्यालय बैंक मोड़ को तोड़कर मल्टी स्टोरी पार्किंग सहित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है. 25 करोड़ की लागत से दो एकड़ पांच मंजिला मल्टीस्टोरीज बनायी गयी है. मल्टी स्टोरी पार्किंग चालू होने के बाद बैंक मोड़ में पार्किंग की समस्या समाप्त हो जायेगी. जाम से लोगों को राहत मिलेगी. पहले और दूसरे फ्लोर पर पार्किंग है. थर्ड, फोर्थ फ्लोर पर दुकान और कार्यालय है. सबसे ऊपरी मंजिल पर निगम का धनबाद अंचल कार्यालय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें