21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Years Eve 2024: नये साल से पहले गूगल ने बनाया खास डूडल, दिखाया न्यू ईयर काउंटडाउन

New Years Eve 2024 Google Doodle : नये साल की खुशियां और उत्साह की शुरुआत हो चुकी है, और लोग 2024 के स्वागत के लिए झूमने लगे हैं. इसी अवसर पर, सर्च इंजन कंपनी गूगल ने नये साल 2024 की पूर्व संध्या पर एक खूबसूरत डूडल साझा किया है.

New Years Eve 2024 Google Doodle: 31 दिसंबर 2024 को गूगल डूडल नये साल की पूर्व संध्या का जश्न मना रहा है, जिसमें एक एनिमेटेड घड़ी का डिजाइन है. इस डूडल में गहरे आसमान वाले बैकग्राउंड पर बैंगनी रंग में ‘Google’ लिखा है, औरव ‘O’ के स्थान पर एक टिक-टिक करती घड़ी है जो आधी रात की उल्टी गिनती करती है. जैसे ही घड़ी आधी रात को पहुंचेगी, 2025 का स्वागत होगा. यह डूडल नये साल की शुरुआत और रोमांचक अवसरों को दर्शाता है. नये साल की पूर्व संध्या बीते साल को अलविदा कहने और नये साल का उत्साह से स्वागत करने का समय है, जब दुनिया भर में लोग एक साथ इकट्ठा होकर इसे मनाते हैं.

नये साल 2025 के आगमन का प्रतीक

नये साल का स्वागत हर साल बड़े उत्साह और जोश के साथ होता है, और इस बार गूगल ने 2024 की पूर्व संध्या पर एक खूबसूरत डूडल साझा किया है. इस डूडल के जरिये गूगल ने नये साल 2024 की शुरुआत का जश्न मनाया और लोगों को उत्साहित किया. डूडल में अंग्रेजी में ‘गूगल’ शब्द को बोल्ड और आकर्षक अक्षरों में दिखाया गया है, जो गहरे, तारों से भरे आकाश के बैकग्राउंड पर सेट है. इसमें अंग्रेजी के ‘ओ’ अक्षर को रचनात्मक तरीके से टिकती घड़ी में बदला गया है, जो नये साल 2025 के आगमन का प्रतीक है. गूगल ने कहा, “यह डूडल नये साल 2024 की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए है. एक नये साल की शुरुआत हो, जो अवसरों से भरा हो. ठीक वैसे ही जैसे आज का डूडल! काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

Google Fined: गूगल पर लगा इतना बड़ा जुर्माना, जितना पैसा पूरी धरती पर नहीं, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें