21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby John Box Office Collection: छह दिन में ही पिट गई वरुण धवन की बेबी जॉन, बजट निकालना भी हुआ मुश्किल

Baby John Box Office Collection Day 6: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म बेबी जॉन का अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रही. टोटल कलेक्शन यहां जानिए.

Baby John Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म बेबी जॉन का टिकट खिड़की पर हाल बेहाल है. एक्शन थ्रिलर 25 दिसंबर को रिलीज हुई और मेकर्स को इससे काफी उम्मीद थी. हालांकि फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही, उससे ऐसा लग कि मूवी पिट जाएगी. रिलीज के पहले सोमवार को मूवी की कमाई में भारी गिरावट देखी गई. ऐसा लग रहा कि फिल्म अपने बजट का आंकड़ा भी निकालने में सफल नहीं हो पाएगा. हालांकि नये साल की छुट्टियों में फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है.

जानें बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म बेबी जॉन का छठे दिन का कलेक्शन बहुत कम है. फिल्म ने सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये कमाए. टोटल कमाई फिल्म ने 30.50 करोड़ रुपये की कर ली है. फिल्म का बजट करीब 160 करोड़ है. जानें डे वाइज मूवी का कलेक्शन-

  • Baby John Box Office Collection Day 1: 11.25 करोड़ रुपये
  • Baby John Box Office Collection Day 2: 4.75 करोड़ रुपये
  • Baby John Box Office Collection Day 3: 3.65 करोड़ रुपये
  • Baby John Box Office Collection Day 4: 4.25 करोड़ रुपये
  • Baby John Box Office Collection Day 5: 4.75 करोड़ रुपये
  • Baby John Box Office Collection Day 6: 1.85 करोड़ रुपये

टोटल कमाई फिल्म ने 30.50 करोड़ रुपये की कर ली है.

बेबी जॉन के लिए मेकर्स को कीर्ति सुरेश का नाम इस एक्ट्रेस ने सुझाया

कीर्ति सुरेश ने गलाटा इंडिया से बातचीत में बताया कि बेबी जॉन के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने मेकर्स को कीर्ति का नाम सुझाया था. एक्ट्रेस ने कहा, “जब यह हो रहा था, तब शायद वह मेरे बारे में सोच रही थी, यही बात वरुण धवन ने भी मुझे बताई थी. इस बात के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं. उनका ये कहना कि, कीर्ति इस किरदार को अच्छे से निभाएंगी. उनका थेरी में परफॉर्मेंस तमिल में मेरा फेवरेट है. ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत डरी हुई थी.”

यह भी पढ़ें- Baby John Box Office Day 5: बेबी जॉन हिट हुई या फ्लॉप? वरुण धवन की फिल्म ने पुष्पा 2 के आगे टेके घुटने, जानें कलेक्शन

यह भी पढ़ें- क्या बेबी जॉन के पिटने पर एटली गंवाएंगे इतने करोड़? वरुण धवन को सुपरस्टार नहीं बना पाए साउथ फिल्ममेकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें