21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2025: बिहार में भी JMM चुनाव लड़ने को तैयार, ठोका 12 सीटों पर दावा

Bihar Election 2025: झामुमो भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. पार्टी 12 सीटों पर दावा कर रही है. इसके पीछे उनका तर्क है कि सीमावर्ती इलाकों में उनका मजबूत जनाधार है.

रांची : झारखंड के बाद साल 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इसे लेकर राजनीतिक पारा फिर से चढ़ा हुआ है. इसकी सबसे बड़ी वजह राज्य की सबसे पार्टी झामुमो भी इस बार गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी कम से कम 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

बिहार विधानसभा में 12 सीटों की मांग करेगा झामुमो

सूत्रों की माने तो झामुमो बिहार में राजद और कांग्रेस से 12 सीटों की मांग करेगा. इसके पीछे पार्टी का तर्क है कि बिहार के सीमावर्ती जिलों में पार्टी का मजबूत जनाधार है. पूर्व में पार्टी के विधायक भी वहां से रहे हैं. जानकारी के मुताबिक झामुमो बिहार की जिन सीटों पर दावा कर रहा है उनमें तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपती और चकाई विधानसभा की सीट शामिल है.

झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जल्द होगी राजद और कांग्रेस के साथ बैठक

झामुमो नेताओं का कहना है कि इन सीटों पर न सिर्फ उनके कार्यकर्ता हैं बल्कि प्रत्याशी भी हैं. बताया गया कि जल्द ही राजद और कांग्रेस गठबंधन के साथ झामुमो की बैठक होगी और इस मांग को रखा जायेगा. गौरतलब है कि वर्ष 2020 के चुनाव में झामुमो ने अकेले ही चुनाव लड़ा था. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी. इस बार झारखंड में राजद व कांग्रेस को पर्याप्त प्रतिनिधत्व दिया गया था. पार्टी को उम्मीद है कि जैसे झारखंड में सीट का बंटवारा किया गया था, वैसे ही बिहार में भी महागठबंधन सीट का बंटवारा करेगा.

Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग एसडीओ अशोक कुमार को सरकार ने पद से हटाया, SIT ने तेज की कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें