9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं IPS Sweety Sahrawat? बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बीच क्यों सुर्खियों में हैं यह अधिकारी

IPS Sweety Sahrawat: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बीच इन दिनों IPS स्वीटी सहरावत सुर्खियों में हैं. इससे पहले स्वीटी औरंगाबाद में पोस्टेड थीं. आखिर क्यों हो रही है स्वीटी सहरावत की इतनी चर्चा? इस खबर में उनके बारे में जानें सबकुछ

IPS Sweety Sahrawat: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बीते कुछ दिनों से राजधानी पटना में छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन के बीच एक महिला पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस महिला पुलिस अधिकारी का नाम स्वीटी सहरावत है, जो पटना सेंट्रल की एसपी हैं. स्वीटी सहरावत 2019 बैच की IPS अधिकारी हैं. उन्होंने UPSC परीक्षा में 187वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से B.Tech (ECE) की पढ़ाई की है. 

बेटी को IPS अधिकारी बनाना चाहते थे स्वीटी के पिता

IPS बनने से पहले स्वीटी सहरावत एक डिजाइन इंजीनियर थीं. सिविल सेवा की तैयारी उन्होंने अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए किया था. उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी IPS अफसर बने. स्वीटी ने अपने पिता के इस सपने को आईपीएस बनकर पूरा किया. स्वीटी के पिता भी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थे. 2013 में उनका निधन एक सड़क दुर्घटना में हो गया. स्वीटी के भाई भी CISF में सब इंस्पेक्टर हैं.

पटना से पहले औरंगाबाद में तैनात थीं स्वीटी

जानकारी के अनुसार, स्वीटी पटना आने से पहले बिहार के औरंगाबाद जिले में एएसपी के पद पर तैनात थीं. वह औरंगाबाद जिले की ही रहने वाली हैं. यहां उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत बनाए रखा था. अपनी कार्यशैली और समर्पण के कारण ही उन्हें पटना सेंट्रल एसपी बनाकर भेजा गया था.

जब पूर्व डीजीपी से भिड़ गईं थीं स्वीटी

औरंगाबाद में तैनाती के दौरान IPS Sweety Sahrawat का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पूर्व राज्यपाल, पूर्व सांसद और पूर्व डीजीपी निखिल कुमार से भिड़ती दिख रहीं थीं. जानकारी के अनुसार, पूर्व डीजीपी निखिल कुमार के यहां चोरी हो गई थी. इसके लिए निखिल कुमार स्वीटी सहरावत के घर पहुंच गए थे. तब स्वीटी सहरावत ने कहा था कि आवास पर किसी से नहीं मिलती हूं. प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन दिनों सुर्खियों में क्यों हैं IPS Sweety Sahrawat?

स्वीटी सहरावत अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि वह इस वक्त पुलिस फोर्स का नेतृत्व कर रही हैं और उनके ही नेतृत्व में पटना में पुलिस की कार्रवाई देखने को मिल रही है. बीते रविवार को छात्रों के प्रदर्शन को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया था. हालांकि, IPS Sweety Sahrawat ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के आरोपों को खारिज कर दिया जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा था.

ALSO READ: Video: ‘BPSC अभ्यर्थियों पर नहीं चली लाठी’ पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत का दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें